कांग्रेसियों के भितरघात पर मिश्रा ने कमलनाथ पर किए व्यंग्य प्रहार

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा अक्सर अपने बयानों और विपक्ष पर अपने बयानों से प्रहार करने से चर्चा में रहते हैं, हाल ही में मिश्रा ने CM कमलनाथ के ऊपर किया कटाक्ष।
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्राSocial Media

राज एक्सप्रेस। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा अक्सर अपने बयानों और विपक्ष पर अपने बयानों से प्रहार करने से चर्चा में रहते हैं, हाल ही में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर कटाक्ष किया है। कुछ दिन पहले कमलनाथ ने PM मोदी पर व्यंग्य करते हुए एक सार्वजनिक जनसभा में कहा था कि 'मोदी जी देश चलाने और मुंह चलाने में फर्क है। इसी मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकर को एक बार फिर निशाने पर लिया।

सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना :

बता दें कि, सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, देश चलाने और मुंह चलाने में फर्क है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर किसानों, युवाओं और देश की आर्थिक स्थिति जैसे विषयों पर बोलते हुए हमला किया, कहा कि, मोदी समस्याओं को निपटाने की बजाय राष्ट्रवाद और सीएए जैसी बातें करने लगते हैं। मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार दिलाने और खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही थी, लेकिन अब वे सीएए की बात करके किसानों और नौजवानों का ध्यान मोड़ने की बात कर रहे हैं।

मिश्रा ने नाथ पर किए व्यंग्य प्रहार

भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा कहा है कि हालात इतने ख़राब हैं कि सरकार के एक मंत्री को अपना काम कराने सब इंजीनियर के पैर छूने पड़ रहे हैं। वहीं एक और मंत्री मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर रहे हैं कि- उनके ही अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तक की बात को नहीं मानते।

इतना ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया था। सीधी जिले के रामपुर नैकिन में एक सभा को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने अपना दर्द बयान किया था, उन्होंने कहा कि, इस सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com