नड्डा के काफिले पर TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले पर मिश्रा की प्रतिक्रिया

भोपाल, मध्यप्रदेश : पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एक बार ​​​​फिर हिंसक झड़प, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर TMC के कार्यकर्ताओं ने किया हमला।
मिश्रा की प्रतिक्रिया
मिश्रा की प्रतिक्रियाPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प. बंगाल के दौरे पर हैं, आज पश्चिम बंगाल में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीरभूमी जिले में स्थित सुप्रसिद्ध तारापीठ में शक्तिस्वरूपा माँ तारा के दर्शन। इस अवसर पर मिश्रा ने मां की विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की और कोटासुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे स्थानीय मुद्दों और चुनाव में बूथ मैनेजमेंट के बारे में चर्चा की है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्य प्रदेश के जनप्रिय लोकप्रिय नेता यशस्वी गृह मंत्री ने रामपुरहाट में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क कर लोगों से विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की विनती की। मिश्रा ने कहा- 'नागरिकों से चर्चा में अहसास हुआ कि प.बंगाल की जनता अब ममता बनर्जी के भ्रष्ट और गुंडाराज से मुक्ति चाहती है' नरोत्तम मिश्रा ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस सरकार की पुलिस से डरने की जरूरत नहीं। प.बंगाल में ममता के भय-आतंक के राज के अंत का समय आ गया है।

टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प :

बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एक बार ​​​​फिर हिंसक झड़प की खबर आ रही है पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया है और जेपी नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पथराव किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रायोजित हमले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया।

नरोत्तम मिश्रा की तीखी प्रतिक्रिया :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नेने कहा कि यह निंदनीय है। तृणमूल की बौखलाहट है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला करना टीएमसी के कार्यकर्ताओं की बौखलाहट का प्रतीक है, ये ममता दीदी के जो माफिया हैं जो प्रायोजित रूप से इस तरह भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और न ही भाजपा कार्यकर्ता झुकेगा, मै स्वयं पश्चिम बंगाल में तीन दिन हूँ और देख रहा हूँ किस तरह से उनका माफिया भाजपा कार्यकर्ता को डरने की कोशिश कर रहा है और जैसे-जैसे वो डरने की कोशिश कर रहे है वैसे-वैसे हमारे कार्यकर्ताओं और जोश-जूनून में आ जाते है, जनता मन बना चुकी है ममता दीदी! अब आपकी सरकार रहने वाली नहीं हैं भाजपा के एक- एक कार्यकर्ता के जमीर को ललकारा है और वो जमीर का जवाब इस विधानसभा के चुनाव में आपको में देने वाली है जनता और भाजपा भी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com