पिछड़े वर्ग के हितों के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का विदेश दौरा रद्द होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि, पिछड़े वर्ग के हितों के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है।
नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री के विदेश दौरा रद्द होने पर कहा कि, "पिछड़े वर्ग के हितों के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सुप्रीम कोर्ट के विषय को गंभीरतापूर्वक लेकर अपनी विदेश यात्रा स्थगित की है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "पिछड़ों को गले लगाकर पीठ में छुरा भोंकने का काम कांग्रेस शुरू से करती आई है। मध्यप्रदेश का पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के पिछड़ा वर्ग विरोधी चरित्र को अच्छी तरह से जान और समझ चुका है।"
एमपी में खुल रहे NIA की ब्रांच को लेकर कही यह बात:
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान एमपी में खुल रहे NIA की ब्रांच को लेकर कहा कि, "नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ब्रांच मध्यप्रदेश में जल्द खुलने जा रही है। प्रदेश में NIA सूफ़ा और JMB जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच कर रही है।"
कांग्रेस पर कसा तंज:
नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, "प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस आज युवाओं के भरोसे को खो चुकी है।"
नरोत्तम मिश्रा ने दी कोरोना केस की जानकारी:
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में कोरोना केस की जानकारी देते हुए कहा कि, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में Corona संक्रमण के 45 नए केस आए हैं, वहीं 20 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 219, संक्रमण दर 0.58% और रिकवरी रेट 98.70% है। #CoronavirusUpdates."
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।