मध्यप्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है - नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही है बढ़त, इस बीच मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि दोबारा लॉक डाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है, दुष्परिणाम हम सभी देख चुके हैं।
पूर्ण लॉकडाउन पर मिश्रा का बयान
पूर्ण लॉकडाउन पर मिश्रा का बयानSyed Dabeer-RE

भोपाल मध्यप्रदेश। प्रदेश में रोजाना कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, तमाम कोशिशों के बाबजूद भी नहीं रुक रहा है कोरोना का कहर। तेजी से कोरोना संक्रमितों की और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़त होने के कारण चिंता बढ़ गई है इस बीच शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए फिर से लॉकडाउन की बात चर्चा में आई है, इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।

वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा का बयान :

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि- "प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है। लॉकडाउन के दुष्परिणाम हम सभी देख चुके हैं। अतः अब सभी को अपेक्षित सावधानी के साथ ही दैनिक जीवन की आदत डालनी होगी" कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा है कि दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रमित हो चुके है मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को लेकर मप्र में कोई विचार नही है, सावधानी के साथ प्रतिदिन आदत डालें।

गृहमंत्री नरोतम मिश्रा विधानसभा सत्र को लेकर कहा-

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने आज कई मुद्दों पर बयान दिया है मप्र विधानसभा का एक दिवसीय सत्र कोरोना आपदा के बीच विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। सरकार के कई मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अतः आज विधानसभा में बजट और अन्य आवश्यक वित्तीय कार्य ही किए जाएंगे।

कर्जमाफी पर कांग्रेस नेताओं के दौरे पर कहा

कर्जमाफी पर कांग्रेस नेताओं के दौरे पर कहा कि कांग्रेस ने किसान को धोखे में रखा कर्जमाफी में नया कर्जा नहीं मिल पाया है। कांग्रेस एमपी को किसानों के साथ किए गए झूठे वादों के दुष्परिणाम तो भुगतना ही पड़ेंगे। उसे अब तो स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वो अपने वचनपत्र में किए गए वादे क्यों नहीं पूरे कर पाई।

एमपी कांग्रेस के ट्वीट पर मिश्रा ने कहा-

मंदसौर के सुवासरा पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज चौहान अच्छा या कमलनाथ, जनता ने एक स्वर में कहा कमलनाथ इस ट्वीट पर मिश्रा ने आगे की कांग्रेस उपचुनावों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनता के बीच जाने के बजाय फर्जी वीडियो वायरल कर डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता बहुत समझदार है। वो असली और नकली का अंतर बखूबी जानती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com