भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
भाजपा कार्यालय का उद्घाटनSocial Media

डबरा: यह वही इमरती है जो मुख्यमंत्री के सामने खड़ी हो गई थी- नरोत्तम मिश्रा

डबरा, मध्य प्रदेश : मैं बिकी नहीं मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान में और स्वाभिमान में पार्टी छोड़ी है- इमरती देवी

डबरा, मध्य प्रदेश। यह वही इमरती देवी हैं, जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए कृषि उपज मंडी के किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री के आगे खड़े होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम मांगा था। यह वही इमरती देवी हैं, जो बिलौआ कें स्टील प्लांट का श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने खड़ी हो गई थी। विपक्ष में रहते हुए इमरती देवी सुमन ने पूरे जीवटता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह किया। वह हमेशा जनता के लिए लड़ती रही, कांग्रेस की सरकार जब वह केबिनेट मंत्री बनी तो कमलनाथ ने उनके क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया, वही पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वाभिमान को कई बार ठेस पहुंचाई, जिससे नाराज होकर इमरती देवी ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए मंत्री पद से इस्तीफा देकर अपने नेता के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। आज कोई व्यक्ति सरपंच पद छोड़ने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाता, लेकिन इमरती देवी ने अपने नेता के सम्मान और स्वाभिमान के लिए अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया, इमरती देवी के मन में क्षेत्र के विकास की ललक है और वह क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार को ठुकरा आई है। यह बात प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को भाजपा कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।

भाजपा कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को गरिमामय समारोह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 की भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं, और विकास के लिए ही मैं कांग्रेस छोड़ कर आई हूं, मैं बिकी नहीं हूं, मंच पर बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता जानते हैं कि मैने अपने नेता ज्योतिराादित्य सिंधिया के सम्मान एंव स्वाभिमान के लिए कांग्रेस पार्टी छोडी है। मैं आज जो कुछ भी हूं, श्रीमंत सिंधिया जी की कृपा से हूं, मैं तो यहां पर खेतिहर मजदूर बनकर आई थी, महाराज सिंधिया जी ने मुझे कंाग्रेस का टिकट दिया और आप सभी ने मुझमें विश्वास व्यक्त कर मुझे तीन बार रिकार्ड मतों से विजयी बनाया। श्रीमंत सिंधिया मेरे नेता है। मेरा एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र का विकास कराना है, जो कांग्रेस में रहते हुए संभव नहीं था मैं विश्वास दिलाती हूं की हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित रहूंगी। कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, मंडल अध्यक्ष भीकम साहू, रामवीर गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, पूर्व विधायक जवाहरसिहं रावत, राजीव दुबे, टिंकल पाठक, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co