लटेरी की घटना बेहद दुखद है, सीएम शिवराज ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए है: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज बयान देते हुए लटेरी की घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के आंकड़ों को शेयर किया है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हर मुद्दे पर चर्चा करते हैं। ऐसे में आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए लटेरी की घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के आंकड़ों को भी शेयर किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने दी कोरोना आंकड़ों की जानकारी:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वायरस के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #Corona संक्रमण के 178 नए केस आए हैं, वहीं 231 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1243 संक्रमण दर 2.69% और रिकवरी रेट 98.60% है।"

रीवा के मामले पर बोले नरोत्तम मिश्रा:

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने रीवा के मामले पर बात करते हुए कहा कि, रीवा में रिटायर्ड फौजी के साथ बीजेपी नेता द्वारा मारपीट के मामले पर बोले कानून अपना काम करेगा।

लटेरी की घटना पर बोले नरोत्तम मिश्रा:

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने लटेरी की घटना पर बात करते हुए कहा कि, "लटेरी की घटना दुखद घटना है, मुख्यमंत्री जी ने मामले के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं मृतक के परिजन को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 5 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही संबंधित अधिकारी को सस्पेंड करने की कार्रवाई कर दी गई है और 302 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

बिहार सरकार को लेकर कही यह बात:

नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान बिहार सरकार को लेकर बात करते हुए कहा कि, "हमने बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने की कोशिश की पर नीतीश जी लालटेन की ओर चले गए, बिहार को चारागाह बनाने की कोशिश कर रहे हैं नीतीश कुमार।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल का मामला:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "शिक्षक शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल का मामला सामने आया था, जिस पर पहली बार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में एफ आई आर दर्ज कराई है, 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है और उन सेंटरों को अब दोबारा कभी भी सेंटर नहीं बनाया जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com