गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा का भू-माफियाओं को लेकर बड़ा बयान

मध्‍यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने बताया- इंदौर के महू आर्मी एरिया के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही भू-माफियाओं को लेकर यह बयान भी दिया...
गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा का भू-माफियाओं को लेकर बड़ा बयान
गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा का भू-माफियाओं को लेकर बड़ा बयानSocial Media

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ चर्चित मुद्दाें को लेकर अपना बयान देते हैं। इसी तरह आज उन्‍होंने प्रदेश की कोरोना स्थिति की जानकारी देते हुए आज इन मुद्दों को लेकर बयान दिया है।

भू-माफियाओं को लेकर बोले नरोत्‍तम मिश्रा :

MP के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने भू-माफियाओं को लेकर कहा- प्रदेश में 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई गई है। भू-माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर जमीनों को मुक्त कराकर गरीबों को दी जाएगी।

इंदौर के महू आर्मी एरिया के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव :

इस दौरान डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने यह जानकारी भी दी कि, ''इंदौर के महू आर्मी एरिया के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 36 नए केस है। महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है।''

कांग्रेस को समझ आ गया वो अकेले कुछ करने लायक नहीं रही :

विपक्षी दलों के साथ मिलकर प्रेसवार्ता करने को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए यह भी कहा- ''कांग्रेस को समझ आ गया है कि, वो अकेले कुछ करने लायक नहीं रही। इसीलिए कांग्रेस आज विपक्षी दलों के साथ मिलकर एक प्रेसवार्ता करने जा रही है। अच्छा होता कमलनाथ जी को ये भी समझ आ जाता कि 0+0 से कोई अंक नहीं बनता है।''

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को दीवाली से पहले खुशखबरी मिलेगी, कर्मचारी भाई थोड़ा धैर्य रखें। प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों का बराबर ध्यान रखती है।

नरोत्‍तम मिश्रा

इस दौरान उन्‍होंने आगे यह भी कहा- जहां देश को या हिंदुओं को अपमानित करने की या विभाजन की बात होगी, वहां दिग्‍विजय सिंह जी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वो सेना, सुप्रीम कोर्ट, धारा-370 सब पर सवाल उठा चुके हैं, अब पेगासस पर सवाल उठा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com