दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है, नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल, मध्य प्रदेश। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जमकर निशाना साधा है, दिग्गी पर कटाक्ष करते हुए कही ये बात...
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज फिर कई मुद्दों पर बयान जारी किये हैं। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर जमकर निशाना साधते हुए कही ये बात।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को समाप्त करने की सुपारी ले ली है। बता दें कि दिग्गी ने कल अपने ट्वीट में कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हिंदुत्व के बारे में विचार सुने जाने चाहिए। वे गोलवलकर व मोहम्मद अली जिन्ना दोनों के विचारों के विरोधी थे। डॉ. मिश्रा उनके इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे।

सीएम से दिग्विजय सिंह की मुलाकात पर गृह मंत्री का तंज :

वहीं रविवार को दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बारे में डॉ मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिग्विजय सिंह की मुलाक़ात में कमलनाथ का जाना दोनों की मित्रता पर प्रश्नचिन्ह लगा देता है। वास्तव में कांग्रेस के ये दोनों नेता ही एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं।

अखिलेश यादव के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर गृह मंत्री का बयान

अखिलेश को हारने का डर है इसलिए वो आरक्षित सीट तलाश रहे हैं और उन्हें डर है कि मोदी योगी की आंधी आने वाली है... नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि- उत्तर प्रदेश चुनाव में एक बार फिर आदरणीय मोदी और माननीय योगी आदित्यनाथ की आंधी से सपा को 'सफा' करने की तैयारी है। इसी सफाए के डर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब एक और सेफ सीट तलाश रहे हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी का साथ देने के सवाल पर गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा- जिस शिव सेना को बालासाहब ने अपनी पार्टी को सींचा है आज उन्ही बाला साहब ठाकरे की आत्मा दुखी हो रही होगी, आज उनका बेटा उनके फैसले पर ही सवाल खड़ा कर रहा है।

कोरोना को लेकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान :

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 हजार 550 नए मामले आए हैं। इस अवधि में सात हजार 822 लोग ठीक हुए हैं।उन्होंने बताया कि, वर्तमान में संक्रमण की दर 13.09 फीसदी और सक्रिय मामलों की संख्या 69 हजार 893 है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.81 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 80 हजार 876 टेस्ट हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co