डॉ. मिश्रा का बयान चर्चा में, दमोह उपचुनाव में हार को लेकर कही ये बड़ी बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। दमोह उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद बयानों का दौर शुरू हो गया है, इस बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। दमोह उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी को 17089 वोटों से हरा दिया है, दमोह उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद अब बयानों का दौर शुरू हो गया है, इस बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह की जीत पर कांग्रेस को ज्यादा खुशी नहीं मनाना चाहिए।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दमोह की लड़ाई हम अपनों से हारें हैं

बता दें कि हमेशा अपने बयानों से विपक्ष कांग्रेस को घेरने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का फिर बड़ा बयान सामने आया है, दमोह उपचुनाव में बीजेपी के खाते में आई हार के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दमोह उपचुनाव हम हारे नहीं है, हम इस बार लड़ाई 'जयचंदों' से हारे हैं। वही दमोह उपचुनाव जीतने पर कमलनाथ के बयान पर कहा कमलनाथ का ध्यान वहां नहीं जा रहा है जहां देश से कांग्रेस साफ हो गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि दमोह नहीं हारे हैं हम, छले गए छलछन्दों से। इस बार लड़ाई हारे हैं हम,अपने घर के जयचंदों से। दमोह की जीत पर कांग्रेस ज्यादा ख़ुशी नहीं मनाए। कमलनाथ को पूरे देश में कांग्रेस का जो सफाया हुआ है, उस पर भी चिंतन करना चाहिए।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पश्चिम बंगाल में जीत गई नौटंकी

वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नौटंकी जीत गई, बताया कि नौटंकी की अभिप्राय चेयर से है, वहां की जनता ये नहीं समझ पाई और ममता पर मेहरबान हो गई, बंगाल में नौटंकी जीत गई राष्ट्रवादी हार गए।

हड्डी जुड़ने का यह नया तरीका देखा, परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गई।

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले दो तीन दिन से कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है आगे बोले 18 से 44 साल के लोगों जल्द वैक्सीन लगेगी रजिस्ट्रेशन ज़्यादा हुए है पर्याप्त वैक्सीन की व्यवस्था कर रहे हैं, टीक को लेकर प्रेरित करें, जो कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है गांव में उसका असर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com