नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

सागर में हत्याओं के मामले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और पूरे मामले की जांच कर रही है: गृहमंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश। सागर में हो रही लगातार हत्याओं के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, गृहमंत्री ने कहा कि, इस मामले में आवश्यक प्रबंध किए गए है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। सागर जिले में पिछले दिनों में कई लोगों की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, हत्यारा चौकीदारों या घर के बाहर सोने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहा है।सागर में हो रही लगातार हत्याओं के मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

आज डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, इस मामले में उनकी पुलिस अधीक्षक से बात हुई है। सभी स्थानों पर पुलिस और रात्रि गश्त वाले चौकीदारों को अलर्ट किया गया है। घटना को लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। एक-दो स्थानों पर कोई व्यक्ति दौड़ता दिख रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई एक ही व्यक्ति इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

नरोत्तम मिश्रा का बयान
Sagar: लगातार हो रही चौकीदारों की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस ने वारदातों के संदिग्ध का जारी किया स्कैच

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- सागर में हत्याओं के मामले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गणेश स्थापना के कार्यक्रम में कमलनाथ जी सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं थे। कांग्रेस नेता केवल कांग्रेस तोड़ो अभियान में लगे हुए है।वहीं गृहमंत्री ने कहा कि, गुलाम नबी आजाद जी कांग्रेस की गुलामी से आजाद हो गए हैं और अब आप जल्द ही सुनेंगे की आनंद शर्मा जी ने भी 'आनंद' का मार्ग चुन लिया है।

झारखंड में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, जबकि पूरी सरकार छत्तीसगढ़ में पर्यटन पर है। झारखंड शरिया कानून की ओर बढ़ रहा है।

नरोत्तम मिश्रा

चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कोई काम नहीं करती है: गृहमंत्री

इधर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कोई काम नहीं करती है। जनजाति समाज के भाइयों-बहनों के लिए कांग्रेस सिर्फ खोखले वादे और बातें करती है, जबकि भाजपा सरकार ने जनजाति समाज के उत्थान के लिए काम किए हैं। गृहमंत्री बोले- प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि कोरोना जैसी महामारी के बाद भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी की वृद्धि दर 13.5 % रही है। प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद।

कोरोना के मामलों की दी जानकारी:

प्रदेश के कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #कोरोना संक्रमण के 41 नए केस आए हैं, वहीं 61 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 378 संक्रमण दर 0.67% और रिकवरी रेट 98.70% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com