डॉक्टर के पक्ष में आए मंत्री, रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने पर दिया बयान

मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच मंत्री नरोत्तम की डॉक्टरों से मुलाकात, इस मुलाक़ात में मिश्रा ने डॉक्टरों के हित में दिया बयान।
डॉक्टर के पक्ष में आए मंत्री
डॉक्टर के पक्ष में आए मंत्रीSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज आयुष विभाग के डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की, इस मुलाक़ात में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डॉक्टरों के हित में कहा ।

मंत्री के आवास पर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की व ज्ञापन सौंपा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री ने कहा है कि आयुष विभाग के डॉक्टर निश्चिंत होकर कार्य करें। COVID19 संकट में मुस्तैदी से कर्तव्य निर्वहन करने वाले किसी भी डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं किया जाएगा।

किसी भी डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा कैंसिल

मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 में जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे डॉक्टरों के हित में बात करते हुए कहा है कि किसी भी डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं होगा। कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डॉक्टरों के हित में बयान दिया है।

आपको बता दें कि आयुष विभाग के डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने आज नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की और डॉक्टरों की कई समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा है इस दौरान डॉक्टर सोलंकी ने बताया कि उन्हें टाइम पर वेतन नहीं मिल रहा है और गर्मियों किट पहन कर काम करने के बावजूद उनके साथ लोग बुरा व्यवहार कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com