नरोत्‍तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर दिया बयान, साथ ही कांग्रेस नेताओं से की यह प्रार्थना

MP के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा आज कई मुद्दों पर बयान दिया है। इस दौरान उन्‍होंने बताया- स्वच्छता, स्मार्ट सिटी और वॉटर प्लस के बाद इंदौर अब टीकाकरण में भी देश में नंबर-1 बन गया है।
नरोत्‍तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर दिया बयान, साथ ही कांग्रेस नेताओं से की यह प्रार्थना
नरोत्‍तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर दिया बयान, साथ ही कांग्रेस नेताओं से की यह प्रार्थनाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा आज बुधवार को कई मुद्दों पर बयान जारी किया है। साथ ही यह जानकारी दी कि, कोरोना वैक्‍सीनेशन में इंदौर ने एक बार फिर इतिहास बनाया है। इंदौर ऐसा पहला जिला बन गया है जहाँ के शत- प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है।

इंदौर अब टीकाकरण में भी नंबर वन :

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा- स्वच्छता,स्मार्ट सिटी और वॉटर प्लस के बाद इंदौर अब टीकाकरण में भी देश में नंबर वन बन गया है। इंदौर को भरपूर वैक्‍सीन उपलब्ध कराने के लिए PM नरेंद्र मोदी जी का आभार। इस उपलब्धि के लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई। साथ ही प्रदेश की कोरोना स्थिति को लेकर कहा- प्रदेश में कोरोना लगभग नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 11 नए केस आए हैं, जबकि 10 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 102 हैं और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के 62,162 टेस्ट हुए।

कांग्रेस नेताओं से की यह प्रार्थना :

इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं को लेकर भी बयान देते हुए बताया कि, ''मॉब लिंचिंग जैसे शब्दों का प्रयोग कर कांग्रेस प्रदेश को बदनाम करने की साजिश रच रही है। मेरी कांग्रेस नेताओं से प्रार्थना है कि वे इस शब्द का अर्थ जाने बिना ऐसे बयान न दें। इन नेताओं को कमलनाथ जी से पूछना चाहिए कि 1984 के दंगों में उन्होंने सिखों के साथ जो किया, वो क्या था?''

MP में सागर के रहने वाले प्रह्लाद राजपूत की 23 साल बाद पाकिस्तान से रिहाई हुई है। यह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व का नतीजा है कि जो पाकिस्तान पहले हमारे सैनिकों का सिर काटकर ले जाता था, वहीं आज अभिनंदन से लेकर प्रह्लाद को हमें खुद सौपकर जाता है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने बयान में यह भी बताया- अवर्षा से नर्मदा घाटी में कम पानी व कोयले की कमी के कारण बिजली के जो हालात बने हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। कल कैबिनेट में भी इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसकी गहन समीक्षा की गई। भाजपा सरकार ने ही दिग्‍विजय सिंह के अंधेरे राज से निकालकर प्रदेश को रोशन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com