मिश्रा का बयान
मिश्रा का बयानPriyanka Yadav-RE

पारूल साहू के कांग्रेस में शामिल होने पर मिश्रा ने कसा तंज, कही ये बात

मप्र में बयानबाजी का दौर तेजी से जारी, पारूल के कांग्रेस में शामिल होने पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में बयानबाज़ी का दौर तेजी शुरू हो गया हैं। इसके साथ ही दोनो पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर हैं। बता दें कि हाल ही में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कही ये बात।

मिश्रा ने पारुल के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा :

बता दें कि सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है । पारुल साहू को कांग्रेस में सम्मिलित होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में व्यक्तियों का टोटा है इसलिए वह प्रत्याशी ढूंढ रही हैं। पिछली जो सूची आई है बमोरी से लेकर भांडेर और गवालियर तक सब आयातित लोग ही हैं। जैसे कांग्रेस की स्थिति है वैसे ही आने वालों की स्थिति हैं।

कांग्रेस में व्यक्तियों का टोटा है इसीलिए उसे ढूंढ़-ढूंढ़ कर उम्मीदवार लाने पड़ रहे हैं। लेकिन इन उम्मीदवारों का भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान

वहीं, आगे कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर कहा है कि अच्छा है स्वागत है उनका आए, लेकिन जब मुख्यमंत्री थे तब क्यों नहीं आए, हमारे सवालों का कांग्रेस कभी भी जवाब नहीं दे पाएगी क्योंकि हम सत्य बात पूछते हैं। मिश्रा ने किसानों को लेकर कहा कि कांग्रेस के समय में किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कांग्रेस किसान विरोधी थी।

मिश्रा ने इमरती देवी के बयान को लेकर कहा कि अब इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत है हमारे नेता चाहे तो बिल्कुल डिप्टी CM बना सकते हैं और जिन लोगो का इमरती जी नाम ले रही हैं वह सभी सक्षम हैं, उन्हें डिप्टी मुख्यमंत्री बनाने में। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि लगातार काम करना ही गरीब कि सही सेवा कहलाती है। कांग्रेस के पिछले 15 महीने से ज्यादा काम इन 7 दिनों में कर दिए गए हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कई मुद्दों पर बयान दिया है वहीं, कांग्रेस के बेरोजगारी दिवस मनाने को लेकर कहा कि सही बात है कांग्रेस ने सही किया बेरोजगार दिवस मनाया, क्योंकि उन्होंने एक भी रोजगार नहीं दिया था पिछले 15 महीनों में एक भी बेरोजगार व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी किसानों को धोखा देने वाली पार्टी है कांग्रेस, आगे विधानसभा के सत्र को लेकर कहा कि हमारे विधायक लगातार कोरोना पॉजिटिव होते जा रहे हैं। इसलिए सर्वदलीय बैठक में भी आम राय यही आई थी कि कम समय में विधानसभा सत्र को निपटाया जाए।

कांग्रेस ‌देश की‌ एकमात्र ‌ऐसी पार्टी है जिसने‌ पंद्रह महीने राज किया और एक‌ भी सरकारी वेकैंसी नहीं निकाली। ऐसी नजीर देश‌ में और कहीं नहीं मिलेगी। बेरोजगारों से‌ लिखित में झूठ बोलने वाली‌ और धोखा‌ देने वाली कांग्रेस ‌अब‌‌ बेरोजगारी दिवस मना रही हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co