चुनाव आने पर राहुल गांधी सिर्फ करते हैं झूठे चुनावी वादे, नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश : नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है, ट्वीट कर कहा- राहुल गांधी इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं। चुनाव आते ही वह मंदिर-मंदिर जाने लगते हैं।
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। रोजाना कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही एमपी के कई मुद्दों को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बयान जारी करते है। आज डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 32 नए केस आए हैं, वहीं 32 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 283 संक्रमण दर 0.77% और रिकवरी रेट 98.70% है।

राहुल गांधी पर कसा तंज :

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा- चुनाव आने पर Rahul Gandhi जी सिर्फ झूठे चुनावी वादे करते हैं, इस बात को गुजरात के साथ पूरे देश की जनता अच्छी तरह से जानती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी राहुल जी ने 10 दिनों में किसानों का 2 लाख ₹तक का कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया था।

राहुल गांधी जी इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं। चुनाव आते ही वह मंदिर-मंदिर जाने लगते हैं।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा

ऑनलाइन गेमिंग पर लगाम कसने जुआ अधिनियम का दायरा बढ़ा रही MP सरकार:

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि, सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर लगाम कसने के लिए जुआ अधिनियम का दायरा बढ़ाने जा रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि, ऑनलाइन गेमिंग एक्ट पर रोक लगाने के लिए सरकार पब्लिक गैंबलिंग (जुआ) एक्ट का दायरा बढ़ाने जा रही है। इसमें और धाराएं भी जोड़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में करीब तीन महीने का समय लग सकता है, क्योंकि बाकी राज्यों से भी जानकारी बुलवाई जा रही है। आगे बयान देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, देश को गुलामी की याद दिलाने वाले प्रतीकों से मुक्ति मिलना चाहिए और इसीलिए राजपथ अब 'कर्तव्य पथ' कहलाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com