नरोत्‍तम मिश्रा का बयान
नरोत्‍तम मिश्रा का बयानSocial Media

MP में सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, नरोत्‍तम मिश्रा का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर बोलते हुए कहा कि, मैं मध्य प्रदेश के क़ानून विशेषज्ञों से राय कराऊंगा और मध्य प्रदेश में इस किताब को बैन कराएंगे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्‍या’ को लेकर विवादों में हैं, सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। आज फिर नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि मध्‍य प्रदेश में सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगेगा।

नरोत्तम मिश्रा ने सलमान खुर्शीद की किताब पर बोलते हुए कहा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर बोलते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के क़ानून विशेषज्ञों से राय कराऊंगा और मध्य प्रदेश में इस किताब को बैन कराएंगे। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस देश को खंडित करने की बात करती है और सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब Sunrise Over Ayodhya में उसी विचार को आगे बढ़ाया है। हम इस किताब को MP में बैन करने को लेकर विधि-विशेषज्ञों से राय लेंगे।

इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह जैसे लोग तुष्टीकरण की राजनीति के पोषक हैं और देश के अंदर बिखराव और अलगाव की भावना फैलाने का काम करते हैं। कांग्रेस और गांधी परिवार चाहता है कि देश जातियों में बंटकर खंड-खंड हो जाए जबकि मोदी जी अखंड भारत की बात करते करते हैं।

कांग्रेस में जो व्यक्ति पार्टी तोड़ने में लगा है, वही नारियल फोड़ने की कर रहा बात: मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस में जो व्यक्ति पार्टी तोड़ने में लगा है, वही नारियल फोड़ने की बात कर रहा है। वही कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान, कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 9 नए केस आए हैं जबकि 11 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 75 और रिकवरी रेट 98.60% है।

आगे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैश्विक ‌नेता प्रधानमंत्री के‌ स्वागत के लिए प्रदेश की जनता पलक-पांवड़े बिछाकर इंतजार कर रही है,15 नवंबर को देश भर में जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय‌ लेकर प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुंडा जी समेत सभी आदिवासी महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co