MP की जनता का आशीर्वाद पहले भी भाजपा के साथ था और आगे भी रहेगा: गृहमंत्री मिश्रा
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, कमलनाथ जी लोकतंत्र में जनता ही तय करती है कि किसकी सरकार बनेगी। प्रदेश की जनता का आशीर्वाद पहले भी भाजपा के साथ था और आगे भी भाजपा के साथ ही रहेगा।
गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज :
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश लक्ष्मणराव जरकीहोली द्वारा 'हिंदू' शब्द पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी जी को माफी मांगनी चाहिए। 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' को लेकर कांग्रेस की सोच क्या है, इसको स्पष्ट करने को लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखूंगा।
नरोत्तम ने बालाघाट पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सल डंप बरामद करने की दी बधाई
डॉ मिश्रा ने कहा कि, बालाघाट में पुलिस और हॉक फोर्स के संयुक्त ऑपरेशन में लांजी थाना क्षेत्र के मलकुंआ के जंगलों में बड़ी मात्रा में नक्सल डंप बरामद किया गया है। इसमें बड़ी मात्रा में हथियार, डेटोनेटर और नक्सली सहित्य मिला है। उन्होंने नक्सल विरोधी ऑपरेशन में मिली इस बड़ी सफलता के लिए पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है।
बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मलकुंआ के जंगल से पुलिस ने कल नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे विस्फोटक सामग्री एवं अन्य उपकरण बरामद किए। यह विस्फोटक सामग्री एवं अन्य उपकरण नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक ड्रम में जमीन के अंदर डंप किया गया, जिसे पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में बरामद किया गया था।
कोरोना को लेकर गृहमंत्री का बयान :
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के सात नए मरीज सामने आए, तो वहीं नौ मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 64 रह गयी है। राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 07 नए केस आए हैं, वहीं 09 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 64 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.30 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।