
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस को चुनावों में हार की समीक्षा करने के लिए स्थाई कमेटी का गठन कर देना चाहिए। जिससे हर हार के बाद कमेटी को गठन करने की औपचारिकता पूरी नहीं करनी पड़े।
कमलनाथ पर गृह मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा-
वहीं कमलनाथ पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आश्वासन को MP की जनता काल्पनिक ही मानती है' गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी हमला बोला है। उन्होने कहा है कि दिग्विजय सिंह को हमेशा राम, राष्ट्र और राष्ट्रध्वज से तकलीफ होती है।
दो संदिग्धों से हिरासत में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया : नरोत्तम मिश्रा
आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि एनआईए ने कल अनस और जुबेर नाम के दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बाद में छोड़ दिया। दोनों ने एक टेलीग्राम बनाया था, उसे दृष्टिगत रखते हुए एजेंसी के कर्मचारी दोनों के मोबाइल और लैपटॉप का क्लोन बना कर ले गए।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ये मध्यप्रदेश के बाहर का विषय है। एनआईए ने बिहार के फुलवारी शरीफ आतंकवादी केस के सिलसिले में छह राज्यों के 13 जिलों में दबिश दी थी। इसी क्रम में भोपाल और रायसेन में जुबेर मंसूरी और हाफिज अनस को हिरासत में लिया गया था। सिलवानी में भी छापेमारी हुई थी। डॉ. मिश्रा ने कहा- सभी थानों को अलर्ट किया जाएगा कि इस प्रकार के संदिग्ध लोगों की जानकारी लें। उन्होंने मकानमालिकों से भी अपील की कि वे संदिग्धों को मकान किराए पर न दें और अगर कोई संदिग्ध है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।
कोरोना मामलों की जानकारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए बताया- प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 186 नए केस आए हैं, वहीं 196 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1512, संक्रमण दर 2.57% और रिकवरी रेट 98.60% है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।