नरोत्तम मिश्रा का बयान- "कांग्रेस का कथित जांच दल राजनीतिक रोटियां सेंकने वाला"

भोपाल, मध्यप्रदेश। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सामने आया बयान, नरोत्तम मिश्रा ने आदिवासी युवक की मौत की जांच के लिए गए कांग्रेस दल पर आरोप लगाते हुए कही ये बात...
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं। आज भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आदिवासी युवक की मौत की जांच के लिए गए कांग्रेस दल पर आरोप लगाते हुए कही ये बात।

बता दें कि खरगोन की घटना की जांच के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है, खरगोन में आदिवासी युवक की मौत की जांच के लिए गए कांग्रेस दल पर आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का कथित जांच दल राजनीतिक रोटियां सेंकने वाला।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘न खाता, न बही, कांग्रेस जो कहे, वही सही! खरगोन में आदिवासी युवक की मौत पर कांग्रेस का कथित जांच दल राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास करने वाला है। जाहिर है वे सरकार की कमियां ही गिनाएंगे क्योंकि समिति बनाने वाली भी कांग्रेस। सदस्य भी कांग्रेसी। झूठ फैलाने वाली भी कांग्रेस।’

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार यह मामला संज्ञान में आते ही तत्काल सभी आरोपियों को सस्पेंड कर निष्पक्ष पड़ताल के लिए न्यायिक जांच कराने का ऐलान कर चुकी है।

आपको बता दें कि खरगोन में पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में एक आदिवासी युवक भी शामिल था जिसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। युवक की मौत से गुस्साए समाज के लोगों ने थाना में जमकर पथराव कर दिया था। वही इस घटना के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए था और खरगोन जिले की इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक जाँच कमेटी बनाने की घोषणा की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com