नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

नरोत्तम मिश्रा का बयान- "कमलनाथ जी हवा-हवाई नेता हैं, इसलिए केवल हवा-हवाई सर्वे ही करेंगे"

भोपाल, मध्यप्रदेश : गृहमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि, MP में वर्तमान में अतिवृष्टि‌ से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं, नाथ को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर लोगों की मदद करना चाहिए।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ-साथ कई मुद्दों पर बयान भी जारी किए है। नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वायरस के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया है कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 60 नए केस आए हैं, वहीं 115 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 792, संक्रमण दर 2.28% और रिकवरी रेट 98.60% है।

कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा:

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार जिले के क्षतिग्रस्त कारम बांध का आज जायजा लेने पहुंचने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन पर निशाना साधा है गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा- प्रदेश में इस समय अतिवृष्टि के चलते बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कमलनाथ को ऐसे प्रभावित स्थानों पर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा में लगाना चाहिए, पर वे ऐसा नहीं करते। उन्हें सेवा से कोई मतलब नहीं, वे सिर्फ राजनीति करते हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा-

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- कमलनाथ जी हवा-हवाई नेता हैं,इसलिए केवल हवा-हवाई सर्वे ही करेंगे। प्रदेश में वर्तमान में अतिवृष्टि‌ से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं, कमलनाथ जी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर लोगों की मदद करना चाहिए।

न देश खतरे में है। न ही संविधान खतरे में है। खतरे में सिर्फ कांग्रेस ही है।

गृहमंत्री मिश्रा

MP में लगातार जारी बारिश के बीच गृह मंत्री ने कहा-

मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश के बीच गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मौसम विभाग ने आज भी अतिवृष्टि की आशंका जताई है और बहुत जरूरी ना हो तो लोग यात्रा करने से बचें। वर्तमान में मंडला से सिवनी, ओरछा से पृथ्वीपुर, चंदेरी से ललितपुर और बरेली से पिपरिया के मार्ग बंद किए गए हैं। बहुत जरूरी ना हो तो यात्रा न करें। सैर सपाटा, पिकनिक मनाने और घूमने वालों से प्रार्थना है कि वे आज कहीं नहीं जाएं।

आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपदा प्रबंधन (एसडीईआरएफ) की टीमें सभी जगह सक्रियता से कार्य कर रही हैं। सभी जगह अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। एसडीईआरएफ की टीम ने देवास में 150 लोगों, सीहोर में 8 बच्चों, सोनकच्छ में पेड़ पर फंसे दो लोगों, रतलाम के सैलाना से और प्रदेश के अन्य जिलों जैसे छिंदवाड़ा, बैतूल से भी लोगों को राहत और बचाव कार्य किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com