नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

नरोत्तम मिश्रा का बयान- MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं पश्चाताप यात्रा होगी

भोपाल, मध्यप्रदेश : गृहमंत्री ने कहा- किसानों के 2 लाख की कर्जमाफी और नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर कांग्रेस ने जो छल किया उसका जवाब राहुल को पदयात्रा के दौरान देना चाहिए।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किये है।गृहमंत्री मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है, राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कही ये बड़ी बात...

राहुल गांधी पर कसा तंज :

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं पश्चाताप यात्रा होगी। किसानों के 2 लाख की कर्जमाफी और नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर कांग्रेस ने जो छल किया उसका जवाब भी Rahul Gandhi को पदयात्रा के दौरान देना चाहिए।

राजस्थान को कांग्रेस ने घृणा फैलाने वाली एक प्रयोगशाला ‌बना दिया है। एक क्रोनोलॉजी के तहत‌ राजस्थान को जातिगत वैमनस्यता का केंद्र बनाया जा रहा है, राहुल गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए।

नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कारम डैम को लेकर दिया बड़ा बयान-

कारम डैम को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- धार के कारम डैम में वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। धार के 12 और खरगोन के 6 प्रभावित गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ तकनीकी दल और SDERF‌ व NDERF के साथ-साथ सेना और पुलिस की टीमें मौजूद हैं।

गृहमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री के हर आव्हान पर पूरा देश एक साथ खड़ा होता है‌। आजादी के बाद माननीय मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसमें हर देशवासी को विश्वास है। हर घर तिरंगा अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया है। वहीं कोरोना के नए मामलों की जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 129 नए केस आए हैं, वहीं 182 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 899, संक्रमण दर 2.32% और रिकवरी रेट 98.60% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com