कांग्रेस का दोहरा चरित्र एक बार फिर सामने आ गया: नरोत्‍तम मिश्रा

नरोत्‍तम मिश्रा ने कश्मीरी पंडित बिंदरू की निर्मम हत्या के मामला पीड़ादायी बताते हुए कहा- राहुल जी जैसे लोग जो छोटी-छोटी घटनाओं पर ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन इस दुखद घटना पर पूरी तरह खामोश है।
कांग्रेस का दोहरा चरित्र एक बार फिर सामने आ गया: नरोत्‍तम मिश्रा
कांग्रेस का दोहरा चरित्र एक बार फिर सामने आ गया: नरोत्‍तम मिश्राRajexpress

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा रोजना ही कई मुद्दों को लेकर बयान देते हैं। साथ ही प्रदेश की कोरोना स्थिति के बारे में भी अवगत कराते हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस मिले :

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- मध्यप्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 128 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 0.02 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60% है।

कश्मीरी पंडित बिंदरू की निर्मम हत्या का मामला पीड़ादायी :

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा किसी भी मुुुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाने साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। अब लखीमपुर खिरी की घटना पर कांग्रेस का हल्‍लाबोल है, इस बीच नरोत्तम मिश्रा कश्‍मीर घाटी में कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू जी की निर्मम हत्या के मामले पर राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा- कश्‍मीर घाटी में कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू जी की निर्मम हत्या का मामला बेहद दुखद और पीड़ादायी है। इस घटना के बाद कांग्रेस का दोहरा चरित्र एक बार फिर सामने आ गया है। राहुल गांधी जी जैसे लोग जो छोटी-छोटी घटनाओं पर ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन इस दुखद घटना पर पूरी तरह खामोश है।

कांग्रेस ओवैसी का समर्थन और OBC का विरोध करती है।

नरोत्‍तम मिश्रा

लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित पर मिश्रा का बयान :

साथ ही लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित को लेकर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया और कहा कि, ''प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आज मध्‍य प्रदेश के 1.71 लाख लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित करने जा रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पूरे प्रदेशवासियों की ओर से बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।''

उपचुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी :

तो वहीं, उपचुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने बताया- खंडवा लोकसभा सीट सहित विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है। जल्द ही शुभ मुहूर्त में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com