MP में कोरोना समाप्ति की दिशा में बड़ा कदम, गृहमंत्री ने बताया- पिछले 24 घंटे में एक भी नहीं आया पॉजिटिव मामला
भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में कोरोना कंट्रोल हो रहा है, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है, ऐसे में राज्य ने कोरोना समाप्ति की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।आज नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले 24 घंटे में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी :
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि कोरोना वॉरियर्स के सतत प्रयासों और जनता के सहयोग के कारण प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है।
राज्य में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया : नरोत्तम मिश्रा
आज डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। कोरोना के तीन मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि, वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के 27 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में दो हजार 922 लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए गए। नए मामलों की संख्या शून्य होने के चलते आज संक्रमण दर भी शून्य ही रही।
एमपी में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में काफी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। मध्यप्रदेश में 18 से 59 वर्ष के नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में अब तक लगे कुल टीके-13,35,39,835
प्रथम डोज-6,07,43,347
द्वितीय डोज-5,91,97,236
प्रिकॉशन डोज-1,35,99,252
बता दें, बीते दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया था और कहा था- संकट की इस घड़ी में बिना समय गवांए जनसहयोग और जनजागृति से इस महामारी को हराने का फैसला लिया, मध्य प्रदेश में सफल वैक्सीनेशन के लिए लोगों की जागरूकता सबसे बड़ा हथियार साबित हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।