नरोत्तम मिश्रा ने लिया बड़ा एक्शन
नरोत्तम मिश्रा ने लिया बड़ा एक्शनSocial Media

अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज छपे जूते और कपड़े बिकने पर नरोत्तम मिश्रा ने लिया बड़ा एक्शन

भोपाल, मध्यप्रदेश। अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज छपे जूते और कपड़े बिकने पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर FIR के आदेश दिए हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रोजाना प्रदेश की कोरोना के नए मामलों का अपडेट देने के साथ ही अपना बयान देते हैं। आज फिर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अलग-अलग मुद्दों पर बयानों की झड़ी लगाई है। अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज छपे जूते और कपड़े बिकने के मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर FIR के आदेश दिए हैं।

नरोत्तम मिश्रा का अमेज़न पर बड़ा एक्शन :

एक बार फिर ऑनलाइन शॉ‍पिंग प्‍लेटफॉर्म अमेजन विवादों में घिर गया है। इसका कारण तिरंगे वाली टी-शर्ट और जूते हैं। बता दें, अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज छपे जूते और कपड़े बिक रहे हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि Amazon के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, इसके लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं।

राष्ट्रीय अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डॉ. मिश्रा

डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ये मामला पीड़ादायक है। राष्ट्रीय अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रथम दृष्टया ये मामला ध्वज संहिता के उल्लंघन का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के अपमान के किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अमेज़न प्लेटफार्म के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें।

प्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या 6 हजार की गयी : नरोत्तम

मध्यप्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को चार हजार से बढ़ाकर छह हजार कर दिया गया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पहले पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या चार हजार थी, जिसे बढ़ाकर अब छह हजार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि, सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से की जाएंगी।

गणतंत्र दिवस पर रिहा होंगे 200 से ज्यादा कैदी :

मध्यप्रदेश में उम्रकैद की सजा से दंडित किए गए 200 से भी ज्यादा कैदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छे आचरण के चलते रिहा किया जाएगा। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आजीवन कारावास की सजा से दंडित 215 कैदियों को रिहा किए जाने का निर्णय लिया गया है, अच्छे आचरण के कारण 210 पुरुष और पांच महिला कैदियों की शेष सजा माफ की गई है। दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम में सजा पाए गए अपराधियों को नहीं छोड़ा जा रहा।

आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि सागर जिले के ग्राम गजियारी में दलित दूल्हे को उनकी परंपरा अनुसार गांव में पुलिस सुरक्षा के साथ घुमाया गया। बारात जाने के बाद रात में घर पर पथराव करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा UP विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची देखकर भयभीत व हतप्रभ हूं। संगीन मामलों में जेल में बंद अपराधियों, दंगाइयों को समाजवादी पार्टी ही टिकट दे सकती है।

कमलनाथ और दिग्विजय पर साधा निशाना

कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह का हाल ही में मुख्यमंत्री निवास के समीप धरने के दौरान हुए सड़क पर बैठे हुए 'संवाद' का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया, जिसकी राजनीति के गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि-कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की बातचीत का वायरल ऑडियो बताता है कि कांग्रेस में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। कार्यकर्ताओं के सामने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच ऐसा सार्वजनिक वार्तालाप न केवल हास्यास्पद है, वरन कांग्रेस के डूबते भविष्य का इशारा भी है।

नरोत्तम मिश्रा ने लिया बड़ा एक्शन
Bhopal : कमलनाथ और दिग्विजय का सड़क पर 'संवाद', वीडियो वायरल

गृह मंत्री ने कोरोना के नए मामलों की दी जानकारी :

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कोरोना (Corona) के नए मामलों की जानकारी दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,451 नए केस आए हैं, जबकि 8,467 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में संक्रमण दर 13.07% और एक्टिव केस की संख्या 70870 है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.06% है। पिछले 24 घंटे में 72,337 टेस्ट हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com