गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- भारत बंद का मध्यप्रदेश में नहीं है कोई असर

भोपाल, मध्यप्रदेश : अग्निपथ पर भारत बंद को लेकर सामने आया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, मध्यप्रदेश में पूरी तरह से शांति है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। केन्द्र द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद का प्रदेश में असर नहीं दिखा है। अग्निपथ पर भारत बंद को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, एमपी में पूरी तरह से शांति है।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बात :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- भारत बंद का मध्यप्रदेश में कोई असर नहीं है, 'अग्निपथ' को लेकर जो भ्रम फैलाया‌ जा रहा है, उसे रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान देकर दूर कर दिया है।

बता दें, भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर भोपाल में ऐहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है। रेलवे स्टेशनों और बस स्टैण्ड के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। उधर, रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की यात्र सुरक्षित हो और स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की अनहोनी को टालने, उपद्रवियों से निपटने का सख्त संदेश देने के लिए भोपाल मंडल के स्टेशनों पर ऐहतियातन रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवान तैनात हैं, जो कि चौबीस घण्टे सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

गृह मंत्री ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर कहा-

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा सभी नगर निगमों में जीत दर्ज करने जा रही है। पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। पार्टी संगठन ने टिकटों को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट कर दी है।

कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज-

वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस के बुजुर्ग नेता युवाओं को आगे नहीं आने दे रहे हैं। इसलिए नगरीय निकाय चुनाव में बुजुर्ग कांग्रेस के खिलाफ युवा कांग्रेस ने बगावत कर दी है। वही आगे बयान देते हुए कहा कि, अपने 'वीर जी' को बचाने के लिए अग्निवीर का सहारा ले रहीं हैं प्रियंका गांधी।

प्रदेश में Corona संक्रमण के 71 नए केस आए हैं: नरोत्तम मिश्रा

कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किये हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #Corona संक्रमण के 71 नए केस आए हैं, वहीं 56 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 435, संक्रमण दर 0.98% और रिकवरी रेट 98.70% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com