NCL ने 233 दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में दिव्यांगजनों के लिए उपकरणों के वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया।
NCL ने 233 दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण
NCL ने 233 दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणप्रेम एन गुप्ता

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मंगलवार को, सामाजिक निगमित दायित्व के तहत, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में दिव्यांगजनों के लिए सहायक सामग्री और उपकरणों के वितरण हेतु एक शिविर का आयोजन किया।

शिविर के दौरान 50 लाख की लागत से, 233 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, हियरिंग एड जैसे सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गए। साथ ही उन्हें दिए गए सहायक उपकरणों एवं कृत्रिम अंगों के समुचित उपयोग व रख-रखाव हेतु विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित इस शिविर में सांसद, सिंगरौली रीति पाठक, विधायक, सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, विधायक, देवसर सुभाष रामचरित्र वर्मा, कलेक्टर, सिंगरौली, राजीव रंजन मीणा, सीएमएस, एनसीएल, डॉ. एसके भोवाल, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), एनएससी रमेश सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एनसीएल ने भारत सरकार के एक अन्य उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के साथ मिलकर सिंगरौली व सोनभद्र जिले के 233 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण करने हेतु चिन्हित किया था। शिविर के आयोजन में एलिम्को एवं जिला प्रशासन का विशेष योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com