Singrauli : कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने को एनसीएल ने कसी कमर

एनसीएल ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर, अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को शीघ्र अति शीघ्र कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने के लिए एक व्यापक मुहिम छेड़ी है।
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने को एनसीएल ने कसी कमर
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने को एनसीएल ने कसी कमरPrem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने, जिला प्रशासन के साथ मिलकर, अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को शीघ्र अति शीघ्र कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने के लिए एक व्यापक मुहिम छेड़ी है।

इसके तहत बुधवार को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ ले चुके कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को दूसरी डोज़ देने के लिए एनसीएल के कुल 11 केन्द्रों में इस महा अभियान की शुरुआत की गयी है। सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कर्मियों व उनके परिवारजनों के अलावा बड़ी संख्या में आस पास के लोग भी टीका लगवा रहे हैं।

अभियान का किया गया व्यापक प्रचार प्रसार :

वैक्सीन की प्रथम डोज़ ले चुके कर्मियों को, दूसरी डोज़ के लिए निर्धारित तिथि से पहले ही आगाह किया गया और साथ ही आवासीय परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र व घर-घर जाकर इस महा अभियान का प्रचार किया गया। सभी टीकाकरण केन्द्रों में ऑनलाइन बुकिंग या शिविर में ही पंजीकरण करवाकर टीका लगवाने की व्यवस्था उपलब्ध है।

गौरतलब है कि एनसीएल मेँ लगभग शत प्रतिशत एनसीएल कर्मी व संविदा कर्मी वैक्सीन की प्रथम डोज़ ले चुके हैं। साथ ही एनसीएल के 30 प्रतिशत से अधिक कर्मी दूसरी डोज़ भी लगवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com