स्वच्छ, सुंदर शहर के लिए सभी का सहयोग जरूरी : ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अब स्वच्छता, जल संरक्षण एवं बिजली बचाओ के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अपने क्षेत्र में पदयात्रा शुरू की और लोगों के बीच पहुंचकर उनसे आग्रह किया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे साथ ही जल की बचत करने की आदत डाले। पदयात्रा के दौरान मंत्री के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा भी मौजूद रहे।
पदयात्रा के दौरान आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम न माला पहनेंगे और न ही पहनाएंगे। अपने एक माह का वेतन उन्होंने ट्रस्ट में जमा कराने की बात कही। वर्ष भर में जितना भी पैसा इकठ्ठा होगा उस पैसे को जरूरतमंद बेटियों के कन्यादान व उसकी शिक्षा पर खर्च किया जायेगा। स्वच्छता, पानी बचाओ अभियान के साथ ही गंदे पानी से निजात हेतु टोंटी लगाओ अभियान, बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागृति हेतु ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा पदयात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा के दौरान मंत्री तोमर ने कहा कि शहर हम सभी का है, इसको स्वच्छ, सुंदर व भयमुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
पदयात्रा का शुभारंभ पाताली हनुमान मंदिर हजीरा से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरूकता की विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर की। पदयात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री ने पाताली हनुमान मंदिर की रोड के दोनों तरफ का नाला खुला देखा तो निगम के अधिकारियों से चर्चा कर उक्त नाले के पटाव व जाली लगाने के लिए कहा। पदयात्रा के दौरान सभी दुकानदारों से स्वच्छता की अपील करते हुए कहा कि कचरा सिर्फ डस्टबिन में ही डालें साथ ही कचरा गाड़ी आने पर उसी में डालें। निगम अमले द्वारा दुकान पर गंदगी पाये जाने पर 200-200 रुपए की स्वच्छता की रसीद भी काटी।
सीवर चेंबर का ढक्कन खोलकर देखा :
पदयात्रा तानसेन नगर में पहुंचने पर क्षेत्र के निवासियों ने कचरा ठिया हटाने के लिए कहा जिस पर मंत्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ उनको सीवर चेम्बर ओवर फ्लो मिलने पर खुद ही चेम्बर के ढक्कन को खोला और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज में आखरी बार आपसे बोल रहा हूं आगे किसी की नहीं सुनूंगा सीधी कार्यवाही करूंगा।
महिलाओं ने पहले मंत्री को खाना खिलाया फिर सुनाई समस्या :
गोसपुरा नम्बर 2 में पहुंचने पर महिलाओं ने पहले मंत्री को पहले खाना खिलाया उसके बाद अपनी समस्याएं बताई। महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी की समस्या जैसी थी वैसी ही बनी हुई है और कई परिवारों को राशन भी नहीं मिल रहा। समस्या को सुन मंत्री ने अधिकारियो से कहा जो शिकायत है उसका निराकरण तत्काल होना चाहिए। आंकलित खपत के बिल आने की शिकायत भी मंत्री नेे विद्युत विभाग के अधिकारियों को तुरंत बिलों के निराकरण करने के लिए कहा।
घरों की घंटी बजाकर किया स्वच्छता के प्रति जागरूक :
ऊर्जा मंत्री तोमर के द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान जब पदयात्रा तानसेन नगर पहुंची तो मंत्री ने घरों के दरवाजे पर खड़े होकर पहले घंटी बजाई जब कोई घर से बाहर आया तो उससे अपील करते हुए कहा कि यह शहर हम सभी का है इसको साफ, स्वच्छ बनाये रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। साथ ही हमें जल बचाना है जिससे आने वाले समय में हमें पानी की समस्या न रहे और हमें बिजली भी बचानी है तथा हमें भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना है जिससे हमारा नौनिहाल खुशहाल रह सके। मंत्री तोमर रमटा पुरा स्थित भगतजी गार्डन पहुंचे तो वहां चौपाल लगाकर आमजन की समस्या सूनी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।