नयी आबकारी नीति के तहत नवीनीकरण और ठेका आवंटन की प्रकिया शुरू

मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रान्तों के लाइसेंसधारियों ने भी दिखाई रुचि, फुटकर दुकानों के बड़े समूह बनाए जाने से शराब के अवैध करोबार पर लगेगी लगाम।
नई आबकारी नीति को लेकर लाइसेंसधारियों में उत्साह
नई आबकारी नीति को लेकर लाइसेंसधारियों में उत्साहSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रान्तों के लाइसेंसधारियों ने भी दिखाई रुचि, वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति में देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के बड़े समूह बनाए जाने से मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि सीमावर्ती प्रांतों के मदिरा लाइसेंसधारियों में भी उत्साह नजर आ रहा है। बड़े मदिरा समूहों के निर्माण से मदिरा के अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा। इससे अस्वस्थ व्यवसायी प्रतिस्पर्धा समाप्त होगी और मदिरा उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की अवैध मदिरा उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगी।

नई आबकारी नीति को लेकर लाइसेंसधारियों में उत्साह

वर्ष 2020-21 के लिए घोषित आबकारी नीति से राज्य के राजस्व संवर्धन में नया प्रतिमान स्थापित होने की संभावना है। आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा ने इस सिलसिले में प्रदेश के और सीमावर्ती प्रांतों के मदिरा अनुज्ञप्तिधारियों से दूरभाष पर चर्चा की है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति में बड़े मध्यम और छोटे मदिरा अनुज्ञप्तिधारियों की व्यावसायिक क्षमताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही नवीनीकरण/ईटेंडर/ई-बिडिंग जैसी पारदर्शी व्यवस्थाओं को अपनाया गया है। प्रदेश के जिन 16 जिलों की समस्त मदिरा दुकानें दो अथवा एक समूह में नीलाम होनी है, वहां एकाधिकारी व्यवसाय की चाह में उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली जैसे प्रदेशों के ठेकेदारों में अत्यधिक रूचि नजर आ रही है। ये ठेकेदार विभिन्न माध्यमों से ठेकों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। जिन जिलों में नवीनीकरण, लॉटरी या एक समूहों में मदिरा दुकानों की नीलामी होना है, उनसे संबंधित ठेकेदारों को विभाग द्वारा समन्वय कर जानकारी मुहैया कराई जा रही है।

अनुज्ञप्तियों को नवीनीकृत किए जाने की व्यवस्थाएं

आबकारी व्यवस्था वर्ष 2020-21 के लिए मध्यप्रदेश के 36 जिलों में मौजूदा वर्ष के देशी, विदेशी मदिरा के फुटकर व्यवसायियों को उनके पक्ष में स्वीकृत अनुज्ञप्तियों को वर्ष 2020-21 की अवधि के लिए नवीनीकृत करने का अवसर दिया गया है। नवीनीकरण की कार्यवाही के लिए 29 फरवरी को गुना और अशोकनगर की संपूर्ण देशी/विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों के लिए नवीनीकृत आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रदेश के शेष जिलों में भी नवीनीकरण प्रक्रिया को लेकर मदिरा अनुज्ञप्तिधारियों ने सकारात्मक रूझान दिखाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शेष जिलों में पहले दिन ही 55 से भी अधिक मदिरा समूहों के लिए नवीनीकरण आवेदन क्रय किये जा चुके हैं। नवीनीकरण संबंधी प्रक्रिया पांच मार्च, 2020 तक जारी रहेगी।

बता दें कि, मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित राज्योत्सव समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आने वाले वर्ष को गोंड कला वर्ष घोषित किया था और इसके प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की नयी शराब नीति को लेकर ट्वीट कर तंज कसा था। पूर्व सीएम के ट्वीट का पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा शराब को लेकर झूठ परोस रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com