बुरहानपुर: रेलवे स्टेशन पर हुआ नए फुट ओवर ब्रिज का काम

रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को नए फुट ओवर ब्रिज का काम हुआ। 25-25 टन के तीन गार्डरों को उठाने के लिए भुसावल से महाबली क्रेन बुलाई गई।
रेलवे स्टेशन पर हुआ नए फुट ओवर ब्रिज का काम
रेलवे स्टेशन पर हुआ नए फुट ओवर ब्रिज का कामGanesh Dunge

राज एक्सप्रेस। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को नए फुट ओवर ब्रिज का काम हुआ। 25-25 टन के तीन गार्डरों को उठाने के लिए भुसावल से महाबली क्रेन बुलाई गई। इस महाबली क्रेन ने गार्डरों को बारी-बारी उठाकर 40 फीट ऊपर फुट ओवर ब्रिज पर रखे। युद्ध स्तर पर काम हुआ। 150 से ज्यादा अफसर, कर्मचारी स्टेशन पर मौजूद थे। लगभग 3 घंटे में काम पूरा कर लिया गया। काम की मॉनिटरिंग के लिए खंडवा, भुसावल और बुरहानपुर के अफसर पहुंचे थे। ब्लॉक सुबह 9 बजे से शुरू होना था, लेकिन डान की महानगरी ट्रेन लेट हो गई। 9:30 बजे ट्रेन ने बुरहानपुर स्टेशन से प्लेटफार्म छोड़ा। इसके बाद 9:40 बजे से मेगा ब्लॉक शुरू कर काम शुरू कर दिया गया। आधे घंटे देरी से ब्लॉक लगा। जो दोपहर डेढ़ बजे तक रहा। 3 घंटे 50 मिनट तक का ब्लॉक रहा। इस दौरान इस समय की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था।

अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया
अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया Ganesh Dunge

अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया :

मेगा ब्लॉक के दौरान अप और डाउन का ट्रेक पूरी तरह बंद रहा। ब्लॉक के कारण डाउन की 51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर दो घंटे से भी ज्यादा समय की देरी से चलेगी। अप ट्रेक पर 15018 गोरखपुर काशी एक्सप्रेस असीरगढ़ स्टेशन पर 3:45 घंटे, 22948 भागलपुर सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस नेपानगर स्टेशन पर 2.35 घंटे, 15646 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मांडवा स्टेशन पर 2:30 घंटे, 12533 लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस डोंगरगांव स्टेशन पर 2:10 घंटे, 12628 नई दिल्ली बंगोलोर कर्नाटक एक्सप्रेस बगमार स्टेशन पर 1:40 घंटे, 22130 अलाहबाद लोकमान्य तिलक तुलसी एक्सप्रेस खंडवा स्टेशन पर एक घंटे, 11072 वाराणसी लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस मथेला स्टेशन पर 50 मिनिट और 51188 कटनी भुसावल पैसेंजर तलवाडिया स्टेशन पर 50 मिनिट तक खड़ी रही।

इसलिए बनाया नया फुट ओवरब्रिज :

रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। पूरा स्वरूप बदलेगा। पार्किंग के लिए एक नंबर प्लेटफार्म के बाजू में जगह चिह्नित की गई है। इसी के सामने नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। पार्किंग से यात्री सीधे प्लेटफार्म पर आ सकेंगे। साथ ही यहीं से बाहर भी निकल सकेंगे। अब तक एक फुट ओवरब्रिज है। यात्रियों को पूरा प्लेटफार्म चलकर ब्रिज तक जाना पड़ता है। नया फुट ओवर ब्रिज बनने से सुविधा होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com