भोपाल में आज से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन को लेकर जारी नई गाइडलाइन

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन, जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद...
आज से भोपाल में टोटल लॉकडाउन
आज से भोपाल में टोटल लॉकडाउनSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए 22 जुलाई को मुख्यमंत्री ने टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। 24 जुलाई यानि आज शाम से राजधानी में10 दिन के लॉकडाउन रहेगा वही भोपाल में दस दिन के लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है।

सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकेगा त्योहार :

बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस वर्ष रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा का त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकेगा। राज्य शासन ने धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद जारी किए दिशा।

10 दिन के लॉक डाउन को लेकर जारी गाइडलाइन - जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

बन्द- बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे, सरकारी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी, परिवहन सेवाएं पूरी तरीके से बंद रहेंगी। होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। लो फ्लोर बसाें, टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

खुले- केवल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें और अस्पताल खुले रहेंगे। स्वास्थ्य, बिजली, पुलिस सेवा जारी रहेगी। दूध और अखबार का वितरण जारी रहेगा।एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट और ट्रेनों का ऑपरेशन जारी रहेगा। पेट्रोल पंप, सांची पार्लर और गैस एजेंसियां खुली रहेंगी।

10 दिवसीय लॉकडाउन की एडवाइजरी जारी कर दी। इस आदेश में फल, सब्जी और किराना सप्लाई की व्यवस्था को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं।
कलेक्टर अविनाश लवानिया

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई :

बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए आज से लॉकडाउन होगा। इस बीच कल से लॉकडाउन की खबर सुनते ही सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई सोशल डिस्टेनसिंग को दरकिनार कर लोग कर रहे है खरीददारी। लेकिन आज से बता दें कि टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई।

वरिष्ठ अधिकारियों और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक। 10 दिवसीय लॉक डाउन भोपाल नगर निगम सीमा में। मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा, भोपाल जिले में ही रहेगा 10 दिवसीय लॉकडाउन। शासकीय कार्यालय 25 से 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। उचित मूल्य की राशन दुकानें खुली रहेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com