लॉकडाउन में आवाजाही पर आये नए निर्देश, यहाँ नहीं होगी ई-पास की जरुरत

संकटकाल के बीच नए निर्देश! मध्यप्रदेश में सिर्फ भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर से यात्रा प्रारंभ करने पर ही ई-पास के आवेदन स्वीकार्य किये जाएंगे।
यहाँ नहीं होगी ई-पास की जरुरत
यहाँ नहीं होगी ई-पास की जरुरतSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है वहीं राज्य में संकट के बीच नई व्यवस्था शुरू की गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश में व्याप्त कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में आवाजाही पर नए निर्देश सामने आए हैं।

जानिए क्या है ये निर्देश

राज्य में कोरोनावायरस महामारी से संकट की स्थिति बनी हुई है, कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन में कहीं भी आने-जाने की पाबंदी को सरकार अब धीरे-धीरे हटा रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में सिर्फ भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर से यात्रा प्रारंभ करने पर ही ई पास के आवेदन स्वीकार्य किये जाएंगे।

राज्य शासन के निर्देश के अनुसार मध्यप्रदेश की अंदर की स्थिति में केवल भोपाल, इंदौर और उज्जैन से यात्रा प्रारंभ करने पर ही ई पास के आवेदन स्वीकार्य किये जाएंगे। वहीं इस निर्देश के दौरान अन्य जिलों में आने-जाने के लिए पास की अब आवयश्कता नहीं होगी। बता दें कि प्रदेश से अन्य राज्य में अथवा अन्य राज्य के प्रदेश के किसी भी जिलो में यात्रा हेतु पूर्ण व्यवस्था अनुसार ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट में कहा कि अपने स्वयं के वाहन से ग्रीन जोन से ग्रीन जोन की यात्रा बिना ई-पास के की जा सकती है। रेड जोन से ग्रीन जोन या ग्रीन जोन से रेड जोन में यात्रा करने के लिए ई-पास की आवश्यकता होगी।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट में कहा

कि मध्यप्रदेश में ग्रीन-टू-ग्रीन जोन में आवागमन के लिये अब पास की आवश्यकता नहीं रहेगी। अपने स्वयं के वाहन से यात्रा निश्चिंत होकर की जा सकेगी। ग्रीन-टू-ग्रीन जोन के मध्य में यदि रेड जोन आता है तो भी हाईवे में पास की आवश्यकता नहीं रहेगी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com