सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी सेल के कर्मचारियों के लिये आवासीय परिसर तैयार

जेल विभाग ने 3 करोड़ रूपये की लागत से हाई सिक्योरिटी सेल के कर्मचारियों के लिए नया आवासीय परिसर तैयार कराया है, जिसका लोकर्पण 3 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे।
हाई सिक्योरिटी सेल के कर्मचारियों के लिये आवासीय परिसर तैयार
हाई सिक्योरिटी सेल के कर्मचारियों के लिये आवासीय परिसर तैयारSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी की केन्द्रीय जेल स्थित सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाने वाली हाई सिक्योरिटी सेल में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द नये शासकीय आवास मिलने वाले हैं। दरअसल जेल विभाग ने 3 करोड़ रूपये की लागत से इन कर्मचारियों के लिए नया आवासीय परिसर तैयार कराया है, जिसका लोकर्पण 3 दिंसबर को प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एक समारोह में करेंगे। जेल विभाग ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर लीं हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है, कि हाईसिक्योरिटी सेल में डयूटी निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी मुस्तैदी के साथ काम करना होता है, क्योंकि हाईसिक्योरिटी सेल में सबसे खूखांर और खतरनाक अपराधियों को रखा जाता है। ऐसे में उनकी और उनके परिवार की सुविधा के लिए नये आवासीय परिसर की आवश्यकता काफी समय से थी, इसी को देखते हुए विभाग ने यह नया आवासीय परिसर तैयार कराया है, जिसमें कई अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने की सुविधा मिलेगी।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान :

जेल अधिकारियों के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय जेल में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे और उत्कृष्ट काम करने वालों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है। सामारोह में जेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजी प्रशस्ति पत्र और चिन्ह प्रदान किया जाएगा। विभागीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है।

कोरोना वारियर्स को डीजी डिस्क :

वहीं इस मौके पर कोरोना के गंभीर संकटकाल में भी जेल सेवा में रहते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले जेल विभाग के 13 कोरोना योद्वाओं को भी डीजी डिस्क प्रदान की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक महामारी की बिषम परिस्थति में केन्द्रीय जेल जैसे स्थान पर सोशल डिस्टेसिंग और बंदियों को संक्रमण से बचाना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन पूरी महामारी के दौरान भी जेल स्टाफ के कर्मचारियों ने पूरी सजगता से खुद को सुरक्षित करते हुए बंदियों को भी सुरक्षित रखा। इस मामले में जिन कर्मचारियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

इनका कहना है :

भोपाल सेंट्रल जेल की विशेष सुरक्षा ईकाई में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खास तौर पर निर्मित आवासीय परिसर से विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की सुविधाओं में इजाफा होगा। हमारे कर्मचारी दिनरात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, ऐसे में उन्हें अच्छी आवासीय सुविधा मिलना जरूरी है।

पी डी श्रीवास्तव, जेलर, भोपाल सेंट्रल जेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com