प्रदेश के सबसे बड़े 70 करोड़ के ड्रग्स गैंग में नित नए खुलासे
प्रदेश के सबसे बड़े 70 करोड़ के ड्रग्स गैंग में नित नए खुलासेRaj Express

इंदौर : प्रदेश के सबसे बड़े 70 करोड़ के ड्रग्स गैंग में नित नए खुलासे

इंदौर, मध्यप्रदेश : 70 किलो एमडी के साथ पकड़े गए गैंग के आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इस गैंग में अंडर वर्ल्ड से जुड़े आरोपी भी पकड़े गए हैं।

हाइलाइट्स :

  • पुलिस से बचने के लिए ताला लगाकर रह रहा था घर में।

  • दो नशे के सौदागरों को और दबोचा।

  • अब तक ड्रग्स गैंग के 28 सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार।

इंदौर, मध्यप्रदेश। 70 किलो एमडी के साथ पकड़े गए गैंग के आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इस गैंग में अंडर वर्ल्ड से जुड़े आरोपी भी पकड़े गए हैं। संभवत: प्रदेश में पहली बार क्राइम ब्रांच ने एक साथ 70 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थी। जैसे-जैसे सुराग मिलते गए वैसे-वैसे नशे के सौदागरों को पकड़ा गया। गैंग से जुड़े 28 आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं। गैंग के सदस्यों की इनवेस्टीगेशन जारी है। हाल ही में पकड़े गए दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ में कुछ अन्य नामों का खुलासा हुआ था, क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम वजीर हसन पिता अलीरजा और दानिश पिता सादिक खान हैं। वजीर हसन तो पुलिस से बचने के लिए घर पर ताला लगाकर घर के अंदर ही रह रहा था। उसने दो किलो एमडी बेचकर करीब 10 लाख रुपए की कमाई करना भी स्वीकार किया है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। कई और आरोपियों के नाम सामने आने की संभावना है।

बनारस में बेटी के घर भाग गया था :

वजीर हसन पिता अली रजा, जूना पीठा मेन रोड हाल-खुरासन पठान की बिल्डिंग शास्त्री कालोनी। वजीर करीब 19-20 वर्षों से रईस का दोस्त है। वह रईस से लॉकडाउन के पहले से एम.डी. ड्रग्स लेता रहा है। वजीर ड्रग्स का सेवन स्वयं भी करता था तथा प्रति सप्ताह 50 ग्राम 900/प्रति ग्राम कीमत पर रईस से खरीदकर 1400/- रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देता था। रईस से लेकर करीब 2 किलो तक एम.डी. ड्रग्स लाकर खपा चुका है। उसने स्वीकारा कि उसने एमडी ड्रग्स बेचने में 500 रूपये प्रति ग्राम का मुनाफा कमाया। आरोपी बजीर ने बताया फैजान लतीफ पहलवान, शाहिद गौरी, तबरेज उफई गबरू, से भी एम.डी. ड्रग्स खरीदता था। उसे जब पता लगा कि रईस को पुलिस ने पकड़ लिया है तो बनारस अपने लड़की के यहां भाग गया था तथा अपने मोबाईल की सिम को स्टेशन पर पुलिस से पकडऩे के बचने के लिये फेंक दिया था। वापस इंदौर आने के बाद घर में ही ताला लगाकर अंदर रह रहा था।

खुद भी नशेड़ी है दानिश :

दानिश पिता शादिक खान, बड़वाली चौकी नशे का सौदागर है। दानिश पूर्व से ही शाहिद गौरी, नाजिम पहलवान, कासिम, रईस, ईशान, हरम पिता रईस, बिलाल, फैजान, हनीफ को जानता था जो ड्रग्स का नशा करने व ड्रग्स खरीदने बेचने का काम करते थे। आरोपी ने बताया कि वह पहली बार बिलाल से ड्रग्स लेकर उसने नशा किया था जिसके बाद नशे की लत लगने से उसने इस सभी तस्करों से ड्रग्स खरीद -खरीद कर स्वयं नशा किया व पुडिय़ा बना बनाकर शहर में बेच दी। दोनों आरेपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com