कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच नई मुसीबत, भोपाल में कई बच्चे Viral Fever से पीड़ित

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों पर नई मुसीबत आन पड़ी है, अब मध्यप्रदेश की राजधानी में कई बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित हैं।
भोपाल में कई बच्चे Viral Fever से पीड़ित
भोपाल में कई बच्चे Viral Fever से पीड़ितSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां देश-प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम ही हुआ था और Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी जारी की गई हैं। वही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों पर नई मुसीबत आन पड़ी है, बता दें कि अब मध्यप्रदेश में कई बच्चे वायरल फीवर (Viral Fever) से पीड़ित हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एमपी के अस्पतालों में बुखार से पीड़ित बच्चों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, डॉक्टर इसे वायरल फीवर (Viral Fever) बता रहे हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार से पीड़ित अधिकांश बच्चों को सर्दी-जुकाम की समस्या हो रही है। बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों की ओपीडी में पहुंच रहे हैं।

भोपाल में वायरल फीवर से करीब 200 से ज्यादा बच्चे बीमार

कोरोना के बाद अब राजधानी भोपाल में वायरल फीवर कहर बनकर बच्चों पर टूट पड़ा है। भोपाल में वायरल फीवर की चपेट में करीब 200 बच्चे आ गए हैं, इससे पीड़ित करीब 200 से ज्यादा बच्चे भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 6 वेंटिलेटर पर हैं।

अस्पतालों में ओपीडी 60 प्रतिशत तक बढ़ी

वायरल फीवर की वजह से सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी 60 फीसदी तक बढ़ गई है। इनमें ज्यादातर मरीज बच्चे हैं जिन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार है। बताते चलें कि पिछले 2 हफ्ते में बीमार बच्चों की संख्या 3 गुना तक बढ़ गई है, इनमें से कई बच्चे तो अकेले हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में भर्ती हैं। हमीदिया के पीडियाट्रिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश टिक्कट के मुताबिक ओपीडी में बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है।

राहत की बात बच्चों की कोरोना और डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव

अच्छी बात यह है कि इनमें से सभी सैंपल की डेंगू, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ही निकल रही है। अधिकांश बच्चों में वायरल फीवर और निमोनिया ही पाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com