वार्ड चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह से भ्रामक और निराधार : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, नगर का वोटर किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है, इस संबंध में सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करते हुए डॉ. मिश्रा ने कही ये बात...
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Priyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, नगर का वोटर किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है, इस संबंध में डॉ. मिश्रा ने सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि, चुनाव को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह भ्रामक व निराधार हैं। उन्होंने इस प्रकार की खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों से कहा कि वे समाज में इस प्रकार का भ्रम न फैलाएं।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में नगर का वोटर किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है। सोशल मीडिया पर वार्ड चुनाव को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह भ्रामक और निराधार हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना :

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'अपनी बिगड़ी बना ना सके हम,जमाने भर के घड़ीसाज हैं हम' राज्यसभा चुनाव में सक्रिय कमलनाथ जी पर उपरोक्त पंक्तियां एकदम सटीक बैठती है। वही गृहमंत्री ने कहा कि, सोनिया, राहुल और कमलनाथ जी को स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस का जिन्ना के साथ 'सज्जन' रिश्ता क्या है?

अरविंद केजरीवाल मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर होता है। आज पंजाब और दिल्ली के हालात सबके सामने हैं। वैसे भी दिल्ली और पंजाब के लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

आगे मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, देशहित से जुड़े हर मुद्दे पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस कश्मीर घाटी में हिंदुओं की हत्या पर क्यों चुप है, Kashmir में आतंकवादियों के द्वारा की जा रही हत्याओं की निंदा नहीं करने से कांग्रेस का दोहरा चरित्र फिर उजागर हो गया है।

कोरोना को लेकर गृहमंत्री का बयान :

प्रदेश के कोरोना के नए मामलों के बारे में जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43 नए केस आए हैं, वहीं 54 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 243, संक्रमण दर 0.60% और रिकवरी रेट 98.70% है।

आज अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने जाऊंगा : नरोत्तम मिश्रा

बता दें, आज फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वही कल मध्यप्रदेश में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री किया है। इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, आज अभिनेता अक्षय कुमार जी की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने जाऊंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com