एनएचआरसी ने रिलायंस प्लांट में हुए ऐश डाइक मामले का लिया संज्ञान

सिंगरौली, मध्य प्रदेशः के नोटिस के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन गैर इरादतन हत्या की एफ आई आर, एनएचआरसी ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब।
एनएचआरसी ने रिलायंस प्लांट में हुए ऐश डाइक मामले का लिया संज्ञान
एनएचआरसी ने रिलायंस प्लांट में हुए ऐश डाइक मामले का लिया संज्ञानShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले के भीषण त्रासदी की घटना में रिलायंस ग्रुप के सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के एस डाइक डैम टूटने के घटना सामने आई थी जिसमें की लाखों मेट्रिक टन राख के मलवे से भारी तबाही देखने को मिली जिसमें की कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई एवं कई एकड़ कृषि योग्य भूमि बंजर हो गईं फसलें तबाह हुई एवं मवेशियों की भी जान गई उक्त घटनाक्रम के बाद सिंगरौली जिले के निवासी श्री अश्वनी दुबे ऑन रिकॉर्ड एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के द्वारा संबंधित मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई उक्त मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के द्वारा शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया एवं संबंधित लोगों से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है।

क्या है मामला

विदित हो कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रिलायंस ग्रुप के सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का एस डाइक डैम विगत 10 अप्रैल 2020 को टूट गया था। जिसमें की एक ही परिवार के कई लोग राख के मलबे के साथ बह गए थे इसके साथ ही कई मवेशी भी मारे गए थे। आपको बताते चलें कि इस घटनाक्रम में करीब 10 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्रों में राख का मलबा फैल गया, जिससे कि आसपास के क्षेत्रों में फैले इस राख के कारण किसानों की भूमि पर राख जमा हो गई एवं यह राख अंततः 20 लाख लोगों की प्यास बुझाने वाले रिहंद जलाशय में भी समा गई। जिससे कि सिंगरौली परिक्षेत्र में प्रदूषक तत्वों के फैलने से सिंगरौली और भी ज्यादा प्रदूषित हो गई।

इन्हें हुआ शो कॉज नोटिस जारी

शो कॉज नोटिस की अगर बात की जाए तो यह नोटिस रिलायंस कंपनी के सीएमडी, पावर सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के नाम जारी कर जवाब मांगा है और यह जवाब 4 हफ्तों के भीतर आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।

कंपनी प्रबंधन ने मामले को नहीं लिया गंभीरता से - श्री दुबे

श्री अश्वनी दुबे का कहना है कि घटनाक्रम के पूर्व में स्थानीय लोगों कंपनी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता कर कंपनी प्रबंधन ने भरोसा दिलाया था कि बांध की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है। संबंधित मामले में अभी जिला प्रशासन के द्वारा रिलायंस प्रबंधन को कई बार पत्राचार के माध्यम से भी डैम को लेकर सचेत किया गया था। जिसके बाद भी प्रबंधन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया श्री दुबे का सीधा कहना है कि इस मामले में सीईओ एवं एनवायरमेंट टीम के प्रमुख की भूमिका पर सवाल खड़ा होता है।

एनएचआरसी के नोटिस के बाद जागा पुलिस विभाग दर्ज किया एफ आई आर

सासन पावर के फ्लाइ ऐश डैम फूटने में सामने आई लापरवाही पर सीईओ सहित 6 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में बैढन कोतवाली में अपराध दर्ज किया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जहां तक एफ आई आर का सवाल है इससे पूर्व में किसी हादसे में आज तक कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं हुई यह पहला वाक्य है कि जिसमें पुलिस के द्वारा बाकायदा गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

डैम हादसे की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से

रिलायंस डैम हादसे के मामले में श्री अश्वनी दुबे ने कहा कि संबंधित मामले को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में भी जाएंगे। संबंधित मामले पर न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट में भी पिटीशन दायर करेंगे जिला प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे उक्त जांच की रिपोर्ट का हम इंतजार कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिले में औद्योगिक इकाइयां बहुतायत संख्या में स्थापित हैं, जिसके कारण जिले में प्रदूषण लेवल काफी उच्च रहता है। इसके पूर्व में भी ऐश डाइक मामले में एनटीपीसी एवं एस्सार पावर लिमिटेड का भी डैम टूट चुका है पर उक्त मामले में भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई गौर करने वाली बात है कि अश्वनी दुबे के द्वारा ही लगातार कई वर्षों से सिंगरौली जिले में प्रदूषण को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है, जिस पर संबंधित मामले को कई बार एनजीटी के समक्ष भी प्रस्तुत कर चुके हैं एवं समय-समय पर इसकी जांच भी करवाते रहते हैं फिर भी कंपनियां अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही और लगातार प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com