NIA की टीम ने MP के इन जिलों में की छापामार कार्रवाई
NIA की टीम ने MP के इन जिलों में की छापामार कार्रवाईSocial Media

MP के इन जिलों में NIA की टीम ने की छापामार कार्रवाई, कई संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में

मध्यप्रदेश : राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन व सिलवानी जिले में छापामार कार्रवाई की।

मध्यप्रदेश। इन दिनों कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, इस बीच आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापामार कार्रवाई की, छापेमार कार्रवाई प्रदेश के कई जिलों जैसे - भोपाल और रायसेन व सिलवानी में की गई है।

छापामार कार्रवाई करते हुए कई संदिग्‍ध लोगों को लिया हिरासत में

मिली जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन व सिलवानी में छापामार कार्रवाई करते हुए कई संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि NIA को इन लोगों के प्रतिबंधित आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

टीम ने इन संदिग्‍धों के ठिकानों से कुछ आपत्‍तिजनक सामग्री भी जब्‍त की :

वहीं राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने इन संदिग्‍धों के ठिकानों से कुछ आपत्‍तिजनक सामग्री भी जब्‍त की है। भोपाल में एनआईए की टीम ने गांधीनगर से एक युवक को पकड़ा है। इसके अलावा पुराने भोपाल के मदरसे में पढ़ने वाले एक और युवक को भी हिरासत में लिया है। रायसेन में एक घर पर छापामार कार्रवाई कर युवक को पकड़ा है। वहीं एक और जिले से एक को गिरफ्तार किया है। NIA टीम ने इस बार छापामार कार्रवाई में स्‍थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है।

NIA ने 6 राज्यों के कई जिलों में दी दबिश :

आपको बताते चलें कि, NIA ने 6 राज्यों के 13 जिलों में दबिश दी है। इस कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है। MP में भोपाल और रायसेन जिले के अलावा गुजरात में भरुच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद, बिहार में अररिया जिला, भटकल और तुमकुर शहर, कोल्हापुर और नांदेड़ और देवबंद जिले में टीम ने दबिश दी है।

NIA की टीम ने MP के इन जिलों में की छापामार कार्रवाई
6 राज्यों में NIA की बड़ी छापेमारी- आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री किए जब्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co