निगमायुक्त सबसे पहले मंत्री के क्षेत्र में पहुंचे व्यवस्थाएं देखने
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बुधवार को सबसे पहले मंत्री के क्षेत्र उपनगर ग्वालियर स्थित हजीरा क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके पीछे कारण यह है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह जब भी क्षेत्र में होते हैं और गंदगी दिखती है तो स्वयं साफ करने जुट जाते हैं। यही कारण है कि नवांगत निगमायुक्त उप नगर ग्वालियर को सबसे क्लीन देखना चाहते हैं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हजीरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त वर्मा ने इंटक मैदान में सब्जी मंडी एवं ठेला व्यवसायियों के लिए बनाए गए टीन शेड व हॉकर्स जोन का मुाआयना भी किया। इस दौरान उन्होंने हॉकर्स जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी कहा कि इस क्षेत्र के ठेले वालों के लिए यह उपयुक्त जगह है, इस जगह को व्यवस्थित कर सभी को यहां स्थापित कराया जाए। जिससे क्षेत्र में यातायात की समस्या का निराकरण हो सके। इंटक मैदान के आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु अपर आयुक्त को निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात निगम आयुक्त वर्मा ने मनोरंजनालय मैदान में अमृत योजना द्वारा विकसित किए जा रहे पार्क का अवलोकन किया तथा कार्य तेजी से करने एवं गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मनोरंजनालय मैदान में बने सार्वजनिक शौचालय को भी निगमायुक्त ने देखा। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने वार्डों में लगातार सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेे सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुश्ती अखाड़े का किया निरीक्षण, पहलवानों से की चर्चा :
निरीक्षण के दौरान मनोरंजनालय मैदान में एक कोने में चल रहे अखाड़े को निगमायुक्त देखने पहुंचे। इस दौरान वहां कुश्ती की प्रैक्टिस कर रहे छोटे, बड़े पहलवानों से बात की। इस दौरान अखाड़ा संचालित करने वाले खलीफा ने बताया कि पहलवानी कर रहे इन बच्चों को भरी सर्दी में भी मिट्टी के गड्ढों में कुश्ती की प्रैक्टिस करनी पड़ती है। यदि इन्हें प्रैक्टिस के लिए गद्दे मिल जाएं तो अच्छा प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन कर सकते हैं। इस मांग पर निगम आयुक्त वर्मा ने पहलवानों से भी चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि निगम द्वारा उन्हें कुश्ती की प्रैक्टिस हेतु गद्दे उपलब्ध कराए जाएंगे।
नाइट स्वीपिंग मशीन से होने वाली सफाई देखी :
निगमायुक्त शिवम वर्मा ने गत रात्रि नाइट स्वीपिंग मशीन से की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण सिटी सेंटर क्षेत्र में किया। निगमायुक्त ने नाइट शॉपिंग के लिए तैयार किए गए चार्ट एवं शेड्यूल का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि सभी सड़कों पर नियमित एवं व्यवस्थित रूप से सफाई का कार्य हो, यह अधिकारी सुनिश्चित करें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।