भोपाल में नाइट कर्फ्यू: शराब की दुकानें 10 बजे तो बाजार 8 बजे हो जाएंगे बंद

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में आज से नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकिन बाजार 8 बजे बंद हो जाएंगे वहीं शराब की दुकानें रात 10 बजे ही बंद की जाएंगी।
भोपाल में नाइट कर्फ्यू:
भोपाल में नाइट कर्फ्यू:Priyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में साफ कर दिया था कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है, लेकिन जहां ज्यादा मामले हैं वहां नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं आज यानि शनिवार की रात से प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रात्रि का कर्फ्यू लागू करने का सरकार ने फैसला लिया है।

भोपाल नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकिन बाजार 8 बजे हो जाएंगे बंद :

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल सहित पांच जिलों इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। यह आज रात से प्रभावी किया गया है, शनिवार को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगेगा। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकिन बाजार 8 बजे बंद हो जाएंगे वही शराब की दुकानें रात 10 बजे ही बंद की जाएगी। इसके बाद लोगों के घूमने पर भी प्रतिबंध होगा।

आज दोपहर में भोपाल आपदा प्रबंधन की बैठक हुई सम्पन्न :

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की अध्यक्षता में भोपाल आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई, इस बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी वली, पूर्व मंत्री, विधायक, शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि विवाह समारोह के लिए हॉल में 100 एवं खुले में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। हॉल में समारोह हो या खुले स्थान पर मास्क के बिना कार्यक्रम स्थल पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आज सुबह ही भोपाल कलेक्टर ने ट्वीट कर अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि- मास्क नहीं लगाने वालों से वालंटियर ड्यूटी कराई जाएगी, वहीं कलेक्टर भोपाल ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों से ‘वालंटियर ड्यूटी’ भी करायी जाए। उन्होंने शहर और जिले में कोरोना के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए अन्य आवश्यक उपाय करने के लिए भी कहा है। भोपाल जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

भोपाल में रोको टोको जनजागरूकता अभियान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com