पृथ्वीपुर थाना परिसर में बने गोदाम में विस्फोट, थाने की दीवारों पर आईं दरारें

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। MP से लगातार हादसे और दुर्घटना होने की खबरें भी सामने आ रही हैं, अब निवाड़ी में हुआ विस्फोट, पृथ्वीपुर थाना परिसर में बने गोदाम में विस्फोट होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
निवाड़ी: गोदाम में विस्फोट
निवाड़ी: गोदाम में विस्फोटSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले का

  • थाना परिसर में बने गोदाम में अचानक विस्फोट

  • पृथ्वीपुर थाने की दीवारों में दरारें पड़ीं

  • सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे

  • इस मामले की जांच शुरू की

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में जहां कोरोना का संकट जारी है वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार हादसे और दुर्घटना होने की खबरें भी सामने आ रही हैं, अब मध्यप्रदेश के निवाड़ी में हुए विस्फोट को लेकर खबर सामने आई है, बता दें कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना परिसर में बने गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया, इस घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

विस्फोट के बाद पृथ्वीपुर थाने की दीवारों में पड़ीं दरारें

बता दें कि पृथ्वीपुर थाना परिसर में बने गोदाम में धमाका इतना तेज था, उसकी आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, विस्फोट से थाना परिसर में बने घरों और थाने में बनी खिड़कियों के कांच टूट गए, पृथ्वीपुर थाने की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे :

घटनाक्रम के दौरान थाने में पुलिस स्टाफ काम कर रहा था। अचानक विस्फोट होते ही बाहर दौड़े पुलिसकर्मी, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, मामले की जांच शुरू की।

एडिशनल एसपी ने बताया-

इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया, थाने परिसर में अलग से एक कमरा बना है, इसमें पुराने लंबित मामलोंं का सामान रखा है। उसी कमरे में विस्फोट हुआ है। मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी है, विस्फोट का कारण जांच के बाद ही विस्फोट का कारण सामने आ सकेगा। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

देश में कोरोना संकट जहां खत्म नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ आए दिन कई खबरें चर्चा में सामने आती जा रही हैं, इससे पहले भी आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- Hoshangabad: ट्रांसफार्मर में विस्फोट के साथ लगी आग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co