ग्वालियर-चंबल में नहीं बचा कांग्रेस का कोई नेता

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : डबरा में सिर्फ इमरती देवी छाई हैं। कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है।
डबरा में छाई हुई हैं सिर्फ इमरती देवी, मैं उनका सहयोगी : नरोत्तम
डबरा में छाई हुई हैं सिर्फ इमरती देवी, मैं उनका सहयोगी : नरोत्तमSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। डबरा में सिर्फ इमरती देवी छाई हैं। कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब यह सवाल पूछा गया कि डबरा में सिर्फ इमरती हैं तो आप कहां हैं। इसके जबाव में उन्होंने भी सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि हां डबरा में सिर्फ इमरती हैं, मैं तो उनका सहयोगी हूं।

गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ही पूरी कांग्रेस है, कमलनाथ ही कांग्रेस के विस्तारक, प्रचारक, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हैं, बाकी सब साफ हैं। ग्वालियर चंबल में कांग्रेस का कोई नेता नहीं बचा है। दिग्विजय सिंह, केपी सिंह, डॉ. गोविंद सिंह चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 15 माह के शासनकाल में अंचल को 15 मिनिट भी नहीं दिए। कमलनाथ बताएं कि 15 महीने में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कौन सा काम किया। उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस दतिया प्रशासन पर दबाव में काम करने आरोप लगा रही है। कांग्रेस का आरोप चुनाव आयोग कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा है के जवाब में उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन काम करता है। कांग्रेस के नेता हार को देखकर आरोप लगाने लगते हैं कि ईवीएम खराब है और प्रशासन भाजपा के साथ है। हम यह कहते हैं कि जनता भाजपा के साथ है।

कांग्रेस नेता द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को गरीब बोलने जाने पर गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि गरीब के घर पैदा होना क्या पाप है, गुनाह है, हमारे यहां छोटे से व्यक्ति के यहां पैदा हुआ व्यक्ति अपने परिश्रम से ऊपर जाता है और उनके यहां बड़े परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति नीचे आता है। उन्होंने दल-बदल के एक सवाल पर कहा कि कमलनाथ ने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में भाजपा के एक विधायक को अपने बगल में बिठाया था, तब मैंने कहा था कि शुरू आपने किया है, खत्म हम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, वरिष्ठ नेता जयसिंह कुशवाह, प्रदेश के सहमीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल, वार्ताकार आशीष अग्रवाल, नीरू ज्ञानी मौजूद रहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com