डॉ. विवेक जैन के क्लीनिक पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : डॉ. विवेक जैन के क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ लगी रहती है। कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं किया जा रहा। चिकित्सक और मरीजों को नियमों का करना चाहिए पालन।
डॉ. विवेक जैन का क्लीनिक
डॉ. विवेक जैन का क्लीनिकRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना के प्रति लोग और कुछ चिकित्सक कितने जागरूक हैं। इसका उदाहरण माढरें की माता के मंदिर के पास ही मेंं स्थित डॉ.विवेक जैन की क्लीनिक पर आए दिन देखने को मिल रहा है। यहां न तो कोई सोशल डिस्टेंस का पालन होता है और न ही कोई कोरोना संक्रमण से बचाव की कोई व्यवस्था है। ऐसे में मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।

क्लिनिक पर लगी रहती है भीड़ :

मांढरे की माता के मंदिर के पास डॉ. विवेक जैन न्यूरोलॉजी के डॉक्टर का क्लिनिक है। यहां पर आए दिन मरीजों की भीड़ लगती है। ऐसे मेें कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। न तो यहां पर कोई सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता है और न ही यहां पर क्लिनिक संचालक द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था ही की गई है। इससे मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ऩे की संभावना बनी रहती है।

यहां बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही क्लिनिक के पास संचालित एक एमआरआई सेन्टर में स्टॉफ में भी एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव निकला था, लेकिन उसके बाद भी अभी तक डॉ.जैन के द्वारा सुरक्षा के लिहाज से कोई कदम नही उठाया गया है। इससे मरीजों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा सके। हालांकि चिकित्सक के साथ मरीजों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

प्रशासन नहीं करता कार्रवाई :

जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा का हवाला देकर शहर में छोटे-छोटे दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करता है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। प्रशासन को भी इस बात का डर है कि यदि चिकित्सकों पर कार्रवाई की तो कहीं वह काम बंद न कर दें। इस वजह से प्रशासन भी कार्रवाई करने से बच रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co