ग्वालियर : आयरन की गोलियां न बांटने पर 13 कर्मचारियों को नोटिस जारी

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आयरन की गोलियां वितरित नहीं की जाने पर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने 13 एलडीसीएमआई कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
आयरन की गोलियां न बांटने पर 13 कर्मचारियों को नोटिस जारी
आयरन की गोलियां न बांटने पर 13 कर्मचारियों को नोटिस जारीSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बांटी जाने वाली आयरन की गोलियां अप्रेल माह से वितरित नहीं की गई । साथ ही इनकी रिपोर्ट भी नहीं सौंपी गई, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने लापरवाही बरतने वाले 13 एलडीसीएमआई कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।

शहरी क्षेत्रों में अप्रेल माह से आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आयरन की गोलियां वितरित करनी थीं। गोलियां वितरित करने की रिपोर्ट एलडीसीएमआईएस के माध्यम से जिले को आनी थी। लेकिन अप्रेल माह से शहरवासियों को आयरन की गोलियों का वितरण नहीं किया गया। साथ ही रिपोर्ट भी नहीं दी गई। कार्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने 13 एलडीसीएमआई को नोटिस जारी कर 3 दिन में जबाब मांगा है। साथ ही 15 दिन में प्रत्येक घर में आयरन की गोलियां बटवा कर उसकी रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है।

इन्हें थमाया नोटिस :

सीएमएचओ ने संध्या बघेल, रानू शर्मा, सुमन दादौरिया ,नीतू सेंसर, नम्रता सिकरवार, ज्योति अंसोलिया, नीता शर्मा, अनुराधा पाराशर, यशवंत भार्गव, धर्मेन्द्र राणा, राहुल सिकरवार, पंकज गांधी, गौरव चतुर्वेदी को नोटिस जारी किया है।

वेतन न देने पर किया नोटिस जारी :

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि आउटसोर्स एजेंसी ग्वालियर सनसाईन लेवर एण्ड सिक्योरिटी प्रा.लि.से अनुबंध हुआ था कि इनके द्वारा विभाग को उपलब्ध कराये गये कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा। लेकिन इन्होंने कर्मचारियों को अनुबंध की शर्तो अनुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। इस कारण विभाग के कोविड सहित अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं साथ ही कर्मचारियों में असन्तोष उत्पन्न हो रहा है एवं विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस मामले में सीएमएचओ ने सनसाईन लेवर एण्ड सिक्योरिटी प्रा.लि. को नोटिस भेजकर 7 दिन में जबाब मांगा है, साथ ही यह भी लिखा है कि वेतन न देने एवं समय सीमा में स्पष्टीकरण का जबाब न देने पर अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com