लापरवाही बरतने वालों को जारी करें कारण बताओ नोटिस: कलेक्टर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : पात्रता पर्ची के भौतिक सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।
लापरवाही बरतने वालो को जारी करें नोटिस
लापरवाही बरतने वालो को जारी करें नोटिसShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। पात्रता पर्ची के भौतिक सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। साथ ही सीएम हेल्प लाईन के ऐसे प्रकरण जो सौ दिवस से लंबित हैं उनका एक सप्ताह के अंदर संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिया गया।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि वनाधिकार पंट्टो के अमान्य दावो को निर्धारित समय पर वन मित्र पोर्टल में दर्ज करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बी-1खसरा के प्रतिलिपि एक संप्ताह के अंदर समस्त हल्का पटवारी अनिवार्य रूप तैयार कर प्रस्तुत करें। साथ ही नक्शा तरमीम, नांमातरण, आदि प्रकरणों का निराकण कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने पीडीएस भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि डीएमएफ मद से जिन कार्यो का निर्माण पूर्ण हो चुका है उनका फोटो पोर्टल मे अपलोड करें साथ डीएमएफ शाखा में जमा भी कराया जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि, पेंशन पोर्टल खुला है जिन पात्र हितग्राहियों का नाम पोर्टल पर अंकित नही उनका नाम पोर्टल में दर्ज करें।

कलेक्टर ने तहसीलवार बजट कें उपयोगिता के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया कि आर्थिक सहायता राशि से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लिया जाये एवं जिन हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की जा चुकी उनकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें तथा जिन प्रकरणों का निराकरण अभी तक नही किया है। उनका तत्काल निराकरण करें।

कलेक्टर ने कहा कि

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के आवेदन जो शेष बचे हुयें हैं उनकी शीघ्र इंन्ट्री करें। उन्होंने गौशालाओं में विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ पंजीयन समिति का गठन किये जाने का निर्देश दिया।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि, गंन्नई स्वास्थ्य केन्द्र भवन में प्रति दिन डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ अनिवार्य रूप से बैठे तथा संस्थागत प्रसव भी केन्द्र में कराये जांये। बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिये कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को प्रदान कराया जाये एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कराया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिया कि, शासन स्तर सें प्राप्त पत्रों का जवाब जानकारी तैयारी समय सीमा में उत्तर दिया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों को पाठन हेतु विद्यालयों का आवंटन किया गया है वे बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुये अनिवार्य रूप आवंटित विद्यालयों का भ्रमण करते रहें। इसके अलावा कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर मे प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकण किया जाना सुनिश्चित करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co