अब भोपाल में भी शादी को लेकर नहीं मिलेगी अनुमति, कलेक्टर लवानिया का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: अब शादियों को भी लॉक करने की तैयारी की जा रही है इस बीच ही इंदौर के बाद अब राजधानी में भी शादी को लेकर अनुमति नहीं मिलेगी।
भोपाल में शादियों को लेकर कलेक्टर लवानिया का बयान
भोपाल में शादियों को लेकर कलेक्टर लवानिया का बयानDeepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने जहां कोहराम मचा कर रख दिया है तो वहीं लॉक डाउन लगाने के बाद अब शादियों को भी लॉक करने की तैयारी की जा रही है इस बीच ही इंदौर के बाद अब राजधानी में भी शादी को लेकर अनुमति नहीं मिलेगी।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कही बात

इस संबंध में बयान देते हुए राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि, 22 अप्रैल से आने वाले महीनों में शादियों के कई मुहूर्त है कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी को लेकर अनुमति नहीं जारी की जाएगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जनता से शादियों के मुहूर्त आगे बढ़ाने की अपील की साथ ही सभी एसडीएम से शादियों की कोई अनुमति नहीं देने के निर्देश जारी किए हैं।

इंदौर में भी शादियों को लेकर लग चुकी है रोक

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को मीडिया के समक्ष बयान देते हुए जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा था कि, हम लोग इंदौर जिले में किसी को भी शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि जो स्थिति है, उसके हिसाब से अपने यहां की शादी टाल दें। शादी होगी तो संक्रमण परिवार में जरूर फैल सकता है। सभी अस्पताल फुल हो चुके हैं। लोग 30 अप्रैल तक घर में ही रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com