जेएनयू के छात्रों के समर्थन में उतरे NSUI कॉलेज छात्र
जेएनयू के छात्रों के समर्थन में उतरे NSUI कॉलेज छात्रSocial Media

जबलपुर : जेएनयू के छात्रों के समर्थन में उतरे NSUI कॉलेज छात्र

जबलपुर, मध्यप्रदेश : दिल्ली के जेएनयू विश्विद्यालय के छात्रों द्वारा फीस वृद्धि को लेकर किए जा रहे आंदोलन में अब शहर के NSUI के कॉलेज छात्र भी हो गए शामिल।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक कॉलेज के NSUI के छात्रों के द्वारा दिल्ली के JNU विश्विद्यालय के फीस वृद्धि मामले के समर्थन में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि, यदि जेएनयू के छात्रों की मांगो को पूरा नही किया जाएगा तो विरोध के साथ आंदोलन किया जाएगा।

NSUI संघ के छात्रों का कहना है कि :

दिल्ली के जेएनयू विश्विद्यालय के छात्रों द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में छात्रों को प्रताड़ित कर बेवजह ही लाठीचार्ज किया जा रहा है वही छात्रों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो विधान के खिलाफ है।

इस मामले पर छात्रों की मांग है कि, जेएनयू विश्विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस वृद्धि के फैसले को जल्द वापस लिया जाए वही बिना किसी अपराध के छात्रों को जेल भेजा गया है उन्हें छोड़ा जाए। वहीं आंदोलन के दौरान छात्रों के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

NSUI के नेता राहुल बघेल का कहना है कि, केन्द्र सरकार मांग नही मानती है तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व सीएम ने समर्थन करते हुए केन्द्र पर साधा निशाना :

इस मामले पर अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी समर्थन कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "दिल्ली पुलिस विरोध जता रहे छात्रों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार कर रही है मैं इसकी निंदा करता हूं।" आगे लिखा कि JNU प्रबंधन और मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा इस प्रकार की अपेक्षा नहीं थी। कम से कम बढ़ाई गई फीस वापस ले ली जाए क्योंकि छात्र बढ़ी हुई फीस का भार सहन नहीं कर सकते।

पैदल मार्च कर जता रहे छात्र विरोध :

JNU दिल्ली के छात्रों द्वारा फीस वृद्धि मामले पर पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया जा रहा है। यह विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि जेएनयू प्रबंधन द्वारा फीस वृद्धि कर दी गई थी, जो काफी अधिक थी, जिसके खिलाफ विश्विद्यालय के छात्रों ने केंद्र और विश्विद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा जा रहा था, जिसमें कई छात्र घायल हो गए और कई छात्रों को आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com