साँची की साख में आई गिरावट का दूर करने अधिकारियों ने की मंथन बैठक

मध्यप्रदेश में सांची दुग्ध संघ की निरन्तर हो रही खराब छवि को सुधारने को लेकर अधिकारियों ने की मंथन बैठक।
सांची उत्पादों की सुधरेगी धूमिल हो रही छवि
सांची उत्पादों की सुधरेगी धूमिल हो रही छविSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सांची दुग्ध संघ की निरन्तर हो रही खराब छवि को सुधारने को लेकर अधिकारियों ने की मंथन बैठक, संभागायुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने गंभीरता जताई है। दुग्ध संघ को पटरी पर लाने बुधवार को दुग्ध संघ के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी।

संभागायुक्त ने संघ के अधिकारियों को दिए निर्देश

संभागायुक्त ने बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि, पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से कार्य को अंजाम दें, ताकि सांची दूध एवं दुग्ध पदार्थों की छवि किसी भी दशा में धूमिल नहीं होने पाए एवं उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सीईओ द्वारा उठाए गए कदमों की निरंतरता बरकरार रखे जाने के निर्देश भी दिए। दूध लेकर आने वाले टैंकर्स की गुणवत्ता आदि की संपूर्ण जांच के चालान का दुग्ध शीत केन्द्र से डिस्पेच के समय एवं गुणवत्ता जांच उपरांत आई रिपोर्ट को वाट्सएप के माध्यम से संबंधित शीत केन्द्रों को तत्काल दिए जाने से मिलावट की आशंका शून्य हो गई है।

ऐसे ही गुण नियंत्रण का कार्य संपादित करायें एवं संघ की गतिविधियों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को बख्शा नहीं जाए। संघ द्वारा चलाये जा रहे उपभोक्ता जागरूकता अभियान खुद परखो खुद जानो, में और तेजी लाई जाये।

संभागायुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए निर्देश

नुकसान पहुंचाने वाले पर करें कार्रवाई

संघ के अधिकारियों को दुग्ध समितियों द्वारा दुग्ध प्रदायकों को 20 दिन के स्थान पर 7 दिवस के अंदर उनके द्वारा प्रदाय किए गए दूध का भुगतान किए जाने, दुग्ध वितरण वाहनों की आज से ही डेयरी परिसर में बिना धुले एवं साफ सफाई के आने पर प्रतिबंध लगाया जाना शामिल है। टैंकरों से आये दूध की रात्रि 10 बजे तक गुणवत्ता एवं अपमिश्रण की जांच की पूर्णत: संघ के अधिकारियों की जिलेवार 10 टीमें बनाकर भ्रमण कर दूध संकलन वृद्धि, दुग्ध समितियों को पुर्नजीवित करना और नवीन समितियों का गठन एवं दुधारू पशु उत्प्रेरण के लिए की जा रही कार्यवाही के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं ।

आपको बताते चलें कि, सांची दुग्ध संघ की निरन्तर हो रही खराब छवि के कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com