नए भर्ती विज्ञापन में जारी की पुरानी आयु सीमा, होगा संशोधन
नए भर्ती विज्ञापन में जारी की पुरानी आयु सीमा, होगा संशोधनSocial Media

नए भर्ती विज्ञापन में जारी की पुरानी आयु सीमा, होगा संशोधन

भोपाल, मध्यप्रदेशः जारी विज्ञापन से आयुर्वेद डॉक्टरों और नर्सो में हड़कंप मच गया जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई।

राज एक्सप्रेसः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)द्वारा की जाने वाली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की भर्ती के लिए जारी किए विज्ञापन में आयु सीमा संबंधी गड़बड़ियां सामने आयी है जिसमें पुरानी आयुसीमा के आधार विज्ञापन में तैयार किया गया है जिसकी शिकायत मिलने पर संसोधन किए जाने की बात कही है।

स्वास्थ्य प्रशासन विभाग ने किया था संसोधन :

बता दे कि, स्वास्थ्य प्रशासन विभाग ने जुलाई में भर्ती की आयुसीमा में बदलाव किया था जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 40 व आरक्षित व महिलाओं के लिए 45 कर दी है।जो जून में जारी किए विज्ञापन के आधार पर अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 35 साल व आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 साल रखी गई थी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जाएंगी।

जारी विज्ञापन से डॉक्टरों और नर्सो में मचा हड़कंप:

प्रदेश के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर 'आरोग्यम" के अंतर्गत सीएचओ के पद के लिए आयुर्वेद डॉक्टरों, बीएससी व जीएनएम पास नर्सों की भर्ती के लिए बुधवार को एनएचएम की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें आयु सीमा संबंधी गड़बड़ियां आने से आयुर्वेद डॉक्टरों और नर्सो में हड़कंप मच गया जिसकी शिकायत उन्होंने बड़े अधिकारियों से की।

बता दें कि अधिकारियों द्वारा कई स्तरों पर विज्ञापन देखा गया था लेकिन आयुसीमा को लेकर गौर नहीं किया।

कई विश्वविद्यालयों के द्वारा जारी डिग्री को किया अमान्यः

विज्ञापन के आधार पर कई विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण की गई डिग्री को मान्यता नहीं दी गई, जिसमें इग्नू, भोज, और दूरस्थ शिक्षा विभाग से बीएससी या कोई नर्सिग कोर्स को योग्य नहीं माना गया। इन विश्वविद्यालय के छह महीने के सीएचओ कोर्स को भी कोई मान्यता नहीं दी गई।

इनका क्या है कहनाः

विज्ञापन में जारी अधिकतम उम्र की सीमा में संशोधन किया जा रहा है। शासन के नए दिशा-निर्देशों के आधार पर ही आयु सीमा रखी जाएगी।

(ऊषा परमार, अपर मिशन संचालक, एनएचएम)

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co