बुजुर्ग चौकीदार की हत्या
बुजुर्ग चौकीदार की हत्याPriyanka Yadav

भोपाल: सिर पर वार कर बुजुर्ग चौकीदार की हत्या!

भोपाल, मध्य प्रदेश : कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद मार्केट इलाके में बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात 65 वर्षीय बुजुर्ग चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

राज एक्सप्रेस। कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद मार्केट इलाके में बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात 65 वर्षीय बुजुर्ग चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के गंभीर निशान हैं। चोट इतनी गंभीर और घातक है कि सिर के पिछले हिस्से की हड्डी टूट गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर चौकीदार को मौत के घाट उतारा गया है।

पुलिस का कहना है कि-

सड़क पर जिस जगह लाश मिली है वहां किसी वाहन की टक्कर से मौत होने की संभावना बहुत कम है। इसके अलावा चौकीदार के मुंह व हाथ पर भी चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की सम्भवना है। थाना प्रभारी प्रफुल श्रीवास्तव का कहना है कि हत्या अथवा हिट एन रन के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से नेपाल निवासी देवेन्द्र नाथ सिंह (65) यहां मकान नंबर 17, घोड़ा नक्कास थाना हनुमानगंज क्षेत्र में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था।

वह आजाद मार्केट में लगने वाले सब्जी व फल-फ्रूट के ठेलों की चौकीदारी करता था। रात को बाजार बंद होने के बाद सब्जी व फल बेचने वाले व्यापारी अपने ठेले बंद कर घर चले जाते थे। बाजार बंद होने के बाद देवेन्द्र नाथ की रात्रिकालीन डय़ूटी शुरू होती थी। सुबह दुकान खुलने तक वह चौकीदारी करता था। रोजाना की तरह बुधवार रात को भी उसे डय़ूटी पर देखा गया था। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे देवेन्द्र नाथ की लाश आजाद मार्केट स्थित सड़क किनारे पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस का कहना है कि नगर निगम के कचरा वाहन चलाने वाले एक लड़के ने लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया था।

पुलिस का कहना है कि-

मृतक देवेन्द्र नाथ के सिर से काफी अधिक खून बहकर सड़क पर बिखरा पड़ा था। आसपास किसी वाहन के पहियों के निशान आदि ऐसे तथ्य नहीं मिले जिससे मामला हादसे का माना जाए। हाथ व मुंह पर चोट के निशान मिले हैं और सिर पर भी चोट ऐसी लगी है जो गिरने अथवा टक्कर से नहीं लग सकती।

मिलनसार और हंसमुख था ठाकुर

स्थानीय रहवासियों व दुकानदारों ने बताया कि देवेन्द्र नाथ सिंह करीब 20-25 साल से आजाद मार्केट में चौकीदारी कर रहा था। अधिकतर लोग उसे ठाकुर के नाम से जानते और पुकारते थे। कुछ लोगों का मानना था कि ठाकुर पुलिस के लिए मुखबिरी का काम भी करता है। बावजूद इसके देवेन्द्र नाथ उर्फ ठाकुर बेहद ही मिलनसार व हंसमुख किस्म का इंसान था और बाजार में लगभग सभी दुकानदार व स्थानीय रहवासी उसे अच्छी तरह परिचित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co