कमलनाथ के सिंगरौली पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया भव्य स्वागत

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : "आपके कमलनाथ, आपके साथ" कार्यक्रम के तहत सिंगरौली पहुंचे कमलनाथ, यहां कमलनाथ प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे है।
कमलनाथ के सिंगरौली पहुंचने पर भव्य स्वागत
कमलनाथ के सिंगरौली पहुंचने पर भव्य स्वागतSocial Media

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। एमपी में चुनाव का घमासान शुरू हो गया है, नामांकन वापसी के बाद अब भाजपा और कांग्रेस का तूफानी प्रचार शुरू हो गया है। दोनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार शुरू कर दिए है। इस बीच आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंगरौली पहुंचे, सिंगरौली पहुंचकर कमलनाथ ने जनता को संबोधित किया।

कमलनाथ के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब :

मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश की दिवंगत हस्तियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद कमलनाथ सिंगरौली में आयोजित जनसभा में पहुंचे, यहां जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली द्वारा भव्य स्वागत किया गया है।

जनसभा को संबोधित कर रहे है कमलनाथ

"आपके कमलनाथ, आपके साथ" कार्यक्रम के तहत सिंगरौली पहुंचकर कमलनाथ ने आज नगर निगम सिंगरौली के महापौर प्रत्याशी अरविन्द सिंह चंदेल एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे है।

सिंगरौली से अभियान की शुरुआत :

मध्य प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के प्रचार अभियान को तेज गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने "आपका कमलनाथ, आपके साथ" अभियान लॉन्च किया है। कमलनाथ 24 जून से ‘आपका कमलनाथ-आपके साथ’ अभियान की शुरूआत की है।

26 जून को सागर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो

26 जून को कमलनाथ सागर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। इधर 27 जून को वे सतना में सभा करेंगे। आगामी तिथियों में उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा सहित अन्य स्थानों पर रैली, रोड शो और सभा का कार्यक्रम है। बताते चले कि, कांग्रेस का पूरा चुनाव अभियान कमलनाथ के कंधों पर नज़र आ रहा है। बुधवार को नामांकन वापसी की समय सीमा खत्म होने के तत्काल बाद कमलनाथ ने भोपाल नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक बुला स्थिति की समीक्षा की थी और उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com